मेल यूज़र गाइड

macOS Mojave के लिए

मेल विंडो में साइडबार में iCloud, स्कूल और कार्य संबंधी खातों के इनबॉक्स दिखाए जाते हैं।

ईमेल देखिए- कहीं भी, कभी भी

जब आप मेल में अपने ईमेल खाते (जैसे iCloud, Google, Exchange, स्कूल या कार्य) जोड़ते हैं, तो आप अपने सभी ईमेल एक ही स्थान पर प्राप्त करते हैं—किसी वेबसाइट पर साइन इन किए बिना।

ईमेल खातों को जोड़ना या हटाना

ऐसा ईमेल लिखा जा रहा है जिसमें इमेज और फ़ॉर्मैट किए गए टेक्स्ट वाला टेक्स्ट शामिल है।

इसे व्यक्तिगत बनाएँ

इमेज समेत अपने ईमेल को व्यक्तिगत बनाने के लिए, विशिष्ट सिग्नेचर बनाएँ। उदाहरण के लिए, निजी ईमेलों के लिए एक सिग्नेचर का इस्तेमाल करें और अपने बिजनस ईमेल के लिए अन्य सिग्नेचर का इस्तेमाल करें।

ईमेल सिग्नेचर बनाना और जोड़ना

मेल विंडो में साइडबार में किसी iCloud खाते के लिए कई इनबॉक्स दिखाए जा रहे हैं।

अपने ईमेल व्यवस्थित करें

आपको हर चीजे अपने इनबॉक्स में रखने की जरूरत नहीं होते-- मेल्बॉक्स आपके ईमेलों को व्यवस्थित करने का एक आसान तरीका है।

मेलबॉक्स बनाना और डिलीट करना

खोज फ़ील्ड में “जॉन” के साथ मेल विंडो और संदेश सूची में खोज परिणामों के शीर्ष पर शीर्ष हिट।

तेजी से ईमेल ढूंढें

ईमेल संदेश को ढूंढना आसान होता है, भले ही वह किसी भी मेलबॉक्स या फ़ोल्डर में छिपा हो।

ईमेल की खोज कैसे करें

मेल यूज़र गाइड ब्राउज़ करने के लिए, पेज के सबसे ऊपर विषय-सूची पर क्लिक करें।

यदि आपको अधिक जानकारी चाहिए, तो मेल Support वेबसाइट पर जाएँ।

उपयोगी?
वर्ण सीमा: 250
अधिकतम वर्ण सीमा 250 है।
आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्‍यवाद.