Mac पर मेल में से पुराने ईमेल पते हटाएँ
मेल आपके पिछले प्राप्तकर्ताओं की सूची रखता है और इसकी मदद से यह आपके ईमेल भेजने के समय आपको पता सुझाता है या अधूरा पता पूर्ण करता है। आप सूची से पुराने या ग़लत पते डिलीट कर सकते हैं, इससे मेल उनका सुझाव देना बंद कर देगा।
अपने Mac पर मेल ऐप में विंडो > पिछले प्राप्तकर्ता चुनें।
आप जिस पते को डिलीट करना चाहते हैं, वह ढूँढें। आप इसकी तलाश कर सकते हैं या कॉलम हेडर पर क्लिक कर आप सूची क्रमित कर सकते हैं।
यदि आप संपर्क ऐप में पते देखना चाहते हैं, तो पते के सामने कार्ड आइकॉन पर डबल-क्लिक करें। यदि आपको कार्ड नहीं दिखाई देता है और आप पता संपर्क में रखना चाहते हैं, तो बस पता चुनें, फिर संपर्क में जोड़ें पर क्लिक करें।
सूची में से हटाएँ पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : यदि आप स्मार्ट पते का उपयोग करते हैं, तो जब संदेश को पता प्रदान करने के समय आप पते में तीर पर क्लिक कर सूची से प्राप्तकर्ता हटा सकते हैं।
पिछले प्राप्तकर्ताओं की आपकी सूची आपके अन्य Mac कंप्यूटर (OS X 10.8 या उसके बाद के संस्करणों के साथ), iOS डिवाइस (iOS 6 या उसके बाद के संस्करणों के साथ) और iPadOS डिवाइस में भी उपलब्ध होती है जिसमें आपने समान Apple ID से साइन इन किया है और iCloud प्राथमिकता या सेटिंग्ज़ में संपर्क को चालू किया है।