iPhone पर कनेक्ट करें Logic Remote
जब आप पहली बार Logic Remote खोलते हैं, तो आपको ऐसे Mac से कनेक्ट करने के लिए संदेश दिखाई देता है जो GarageBand या Logic Pro चला रहा हो। आप वाइ-फ़ाई के ज़रिए या USB-C या Lightning केबल की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।
वाई-फ़ाई के ज़रिए Logic Remote से कनेक्ट करें
सुनिश्चित करें कि Mac और iPhone समान वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।
डिवाइस पर Logic Remote खोलें।
iPhone पर कनेक्शन डायलॉग दिखाई देता है, जो उसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्टेड Mac कंप्यूटर दिखाता है जिससे iPhone कनेक्टेड है और जिस पर Mac ऐप्लिकेशन (Logic Pro या GarageBand) खुला है।
अपने वांछित Mac से कनेक्ट करने के लिए उसे चुनें।
Mac पर मौजूद ऐप्लिकेशन में अलर्ट दिखाई देता है, जो आपसे कनेक्शन स्वीकार करने के लिए कहता है।
कनेक्शन की पुष्टि करने और उसे स्थापित करने के लिए “कनेक्ट करें” पर क्लिक करें।
समान डिवाइस के साथ कोई भी आगामी कनेक्शन ऑटोमैटिकली हो जाना चाहिए।
USB-C या Lightning केबल की मदद से Logic Remote से कनेक्ट करें
USB-C या Lightning केबल को Mac और iPhone, दोनों से कनेक्ट करें।
डिवाइस पर Logic Remote खोलें।
iPhone पर कनेक्शन डायलॉग दिखाई देता है, जो कनेक्टेड Mac कंप्यूटर दिखाता है। यदि वाई-फ़ाई चालू है, तो यह डायलॉग वे कंप्यूटर भी दिखाता है जो समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर होते हैं और जिन पर Mac ऐप्लिकेशन (Logic Pro or GarageBand) खुला है।
अपने वांछित Mac से कनेक्ट करने के लिए उसे चुनें।
Mac पर मौजूद ऐप्लिकेशन में अलर्ट दिखाई देता है, जो आपसे कनेक्शन स्वीकार करने के लिए कहता है।
कनेक्शन की पुष्टि करने और उसे स्थापित करने के लिए “कनेक्ट करें” पर क्लिक करें।
समान डिवाइस के साथ कोई भी आगामी कनेक्शन ऑटोमैटिकली हो जाना चाहिए।
यदि आप वाई-फ़ाई ड्रॉपआउट अनुभव करते हैं
निम्नलिखित में से कोई भी तरीक़ा आज़माएँ :
इष्टतम नेटवर्क कार्यक्षमता के लिए Mac और iPhone को स्थित करें
डिवाइस पर वाई-फ़ाई बंद करें, फिर उसे वापस चालू करें।
Lightning केबल की मदद से Logic Remote से कनेक्ट करें।