iPhone के लिए Keynote यूज़र गाइड
- आपका स्वागत है
-
- प्रस्तुतीकरण भेजें
- सहयोग का परिचय
- अन्य लोगों को सहयोग के लिए आमंत्रित करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण पर सहयोग करें
- साझा किए गए प्रस्तुतीकरण की सेटिंग्ज़ बदलें
- प्रस्तुतीकरण का साझाकरण रोकें
- शेयर्ड फ़ोल्डर और सहयोग
- सहयोग करने के लिए Box का उपयोग करें
- ऐनिमेटेड GIF बनाएँ
- किसी ब्लॉग में अपना प्रस्तुतीकरण को पोस्ट करें
- कॉपीराइट
iPhone पर स्वयं चलने वाले या इंटरऐक्टिव Keynote प्रस्तुतीकरण
किसी भी इंटरेक्शन के बिना, जैसे कि फ़िल्म, आप प्रस्तुतीकरण को ऑटोमैटिकली आगे बढ़ने पर सेट कर सकते हैं। या आप केवल दर्शक द्वारा स्लाइड की लिंक को टैप किए जाने पर स्लाइड बदलने वाला इंटरएक्टिव प्रस्तुतीकरण सेट कर सकते हैं। आप प्रस्तुतीकरण को लूप में सतत चलने, और विशिष्ट समयावधि के लिए प्रस्तुतीकरण निष्क्रिय रहने पर पुनर्प्रारंभ होने के लिए भी सेट कर सकते हैं।
ये विकल्प खास कर तभी उपयोगी होते हैं जब प्रस्तुतीकरण kiosk सेटिंग में चलाया जाता है।
इंटरएक्टिव प्रस्तुतीकरण बनाएँ या ऑटोमैटिकली बढ़ने वाला प्रस्तुतीकरण बनाएँ
प्रस्तुतीकरण खुला होने पर पर टैप करें।
सेटिंग्ज़ पर टैप करें, “प्रस्तुतीकरण प्रकार” पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से एक पर टैप करें :
केवल लिंक : केवल दर्शक (या प्रस्तुतकर्ता) द्वारा लिंक पर टैप किए जाने पर ही स्लाइड बदलती है।
स्वयं-चालित : किसी भी इंटरेक्शन के बिना, ऑटोमैटिकली आगे बढ़ता है।
स्लाइड को टैप कर उनके बदलने के पूर्व निर्धारित तरीके पर वापस जाने के लिए “सामान्य” चुनें
प्रस्तुतीकरण को ऑटोमैटिकली पुनर्प्रारंभ करने के लिए, “निष्क्रिय होने पर शो रीस्टार्ट करें” चालू करें, प्रस्तुतीकरण पुनर्प्रारंभ होने से पहले निष्क्रिय समय की अवधि सेट करने के लिए स्लाइडर को ड्रैग करें।
यदि विशिष्ट समयावधि के बाद स्क्रीन के साथ कोई भी इंटरेक्शन नहीं हुआ है, तो प्रस्तुतीकरण वापस पहली स्लाइड पर चला जाता है।
प्रस्तुतीकरण को लगातार दोहराने के लिए “स्लाइडशो लूप करें” चालू करें।
स्लाइड पर वापस आने के लिए “पूर्ण” पर टैप करें।
प्रस्तुतीकरण चलाने के लिए स्लाइड नैविगेटर में वह स्लाइड टैप करके चुनें जिससे आप आरंभ करना चाहते हैं, फिर पर टैप करें।