Mac पर कीचेन ऐक्सेस में कीबोर्ड शॉर्टकट
अपने Mac पर कीचेन ऐक्सेस में, आप कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके कई काम जल्दी से पूरे कर सकते हैं। नीचे शॉर्टकट देखें, साथ ही साथ मेनू बार में कीचेन ऐक्सेस मेनू में भी देखें। ऐप के मेनू में, कीबोर्ड शॉर्टकट का संकेतों द्वारा प्रतिनिधित्व होता है।
नोट : उस भाषा और कीबोर्ड लेआउट के आधार पर ऐप्स में कीबोर्ड शॉर्टकट अलग-अलग हो सकते हैं जिन्हें आप अपने Mac पर उपयोग कर रहे हैं। यदि नीचे दिए गए शॉर्टकट आपकी अपेक्षा के अनुसार काम नहीं करते हैं, तो सही शॉर्टकट देखने के लिए मेनू बार में ऐप मेनू देखें। एक इनपुट स्रोत के रूप में ज्ञात, अपने वर्तमान कीबोर्ड लेआउट को देखने के लिए आप कीबोर्ड व्यूअर का उपयोग भी कर सकते हैं।
सामान्य
क्रिया | शॉर्टकट | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
सेटिंग्ज़ खोलें | कमांड-, (कॉमा) | ||||||||||
टिकट व्यूअर खोलें | ऑप्शन-कमांड-H | ||||||||||
कीचेन ऐक्सेस छिपाएँ | कमांड-H | ||||||||||
कीचेन ऐक्सेस बंद करें | कमांड-Q | ||||||||||
नया पासवर्ड आइटम बनाएँ | कमांड-N | ||||||||||
नया सुरक्षित नोट आइटम बनाएँ | शिफ़्ट-कमांड-N | ||||||||||
नया कीचेन बनाएँ | ऑप्शन-कमांड-N | ||||||||||
आइटम इंपोर्ट करें | शिफ़्ट-कमांड-I | ||||||||||
आइटम एक्सपोर्ट करें | शिफ्ट-कमांड-E | ||||||||||
मौजूदा कीचेन जोड़ें | शिफ़्ट-कमांड-A | ||||||||||
कीचेन लॉगइन डिलीट करें | विकल्प-कमांड-डिलीट नोट : यह कमांड केवल कस्टम कीचेन के लिए काम करती है। | ||||||||||
कीचेन लॉगइन लॉक करें | कमांड-L नोट : यह कमांड लॉगइन या iCloud कीचेन के लिए काम नहीं करती है। | ||||||||||
कीचेन व्यूअर साइडबार छिपाएँ या दिखाएँ | कंट्रोल-कमांड-S | ||||||||||
कीचेन व्यूअर खोलें | कमांड-1 |