अपनी जर्नल एंट्री सुरक्षित रखें
Mac पर जर्नल ऐप में, आप एंक्रिप्टेड बैकअप इत्यादि की मदद से अपनी एंट्री सुरक्षित रख सकते हैं।
iCloud की मदद से अपनी एंट्री अप-टू-डेट रखें
आपकी एंट्री और आप उनमें जो भी बदलाव करते हैं, वे आपके उस iPhone, iPad और Mac पर दिखाई देते हैं जिस पर आपने एक ही Apple खाते से साइन इन किया है।
अपने Mac पर सिस्टम सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर क्लिक करें, फिर iCloud पर क्लिक करें।
“सभी देखें” पर क्लिक करें, फिर जर्नल चालू करें।
मैं अपनी जर्नल एंट्री का बैकअप कैसे लूँ?
Mac पर अपनी जर्नल एंट्री का बैकअप लेने के लिए Time Machine का उपयोग करें। जर्नल एंट्री iCloud बैकअप में शामिल नहीं हैं। आपका Mac बदल जाने, खो जाने या क्षतिग्रस्त हो जाने की स्थिति में Time Machine बैकअप की मदद से आपके पास अपनी सभी एंट्री की कॉपी होती है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। Apple सहायता आलेख Time Machine की मदद से अपने Mac का बैकअप लें देखें।
अपना जर्नल लॉक करें
आप अपना जर्नल निजी रख सकते हैं ताकि उसे केवल आप अपने लॉगइन पासवर्ड या Touch ID से ऐक्सेस कर सकें।
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
जर्नल > सेटिंग चुनें, फिर "सामान्य" पर क्लिक करें।
“जर्नल लॉक करें” चालू करें।