macOS Tahoe 26
Mac पर जर्नल की मदद से आदत बनाएँ
जर्नल ऐप की मदद से, आप आदत बनाने के लिए कस्टम सूचनाएँ शेड्यूल कर सकते हैं और ज़रूरी जानकारी के दृश्य की मदद से अपने जर्नलिंग लक्ष्यों का ट्रैक रखने हैं।
ज़रूरी जानकारी की मदद से जर्नलिंग लक्ष्यों को ट्रैक करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
आपकी वर्तमान लिखने की स्ट्रीक — आपने जितने दिन या सप्ताह लगातार जर्नलिंग की हो, उसकी संख्या — और अन्य ज़रूरी जानकारी साइडबार में है।
ज़रूरी जानकारी पर क्लिक करें, फिर अधिक विवरण देखने के लिए किसी एक टाइल पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : साइडबार खोलने और बंद करने के लिए
पर क्लिक करें।
जर्नलिंग शेड्यूल सेट करें
आपको जर्नलिंग सूचनाओं की मदद से लिखने की याद दिलाई जाएगी।
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
जर्नल > “सूचनाएँ” चुनें, फिर शेड्यूल चालू करें।
सूचना दिन और समय सेट करें।
लिखने की स्ट्रीक की समय सीमा समाप्त होने से पहले रिमाइंडर पाने के लिए स्ट्रीक सूचना चालू करें।