Mac पर कोई जर्नल एंट्री संपादित या डिलीट करें
Mac पर जर्नल ऐप में, आप अपनी एंट्री संपादित कर सकते हैं, एंट्री तिथि संशोधित कर सकते हैं, एंट्री डिलीट या रिकवर कर सकते हैं इत्यादि।
कोई जर्नल एंट्री संपादित करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई जर्नल चुनें या “सभी एंट्री” पर क्लिक करें, फिर उस एंट्री तक स्क्रोल करें जिसे आप संपादित करना चाहते हैं।
पर क्लिक करें, फिर “संपादित करें” चुनें।
एकाधिक जर्नल में एक ही एंट्री जोड़ने के लिए “जर्नल चुनें” पर क्लिक करें। एकाधिक जर्नल बनाएँ देखें।
शीर्षक हटाएँ या जोड़ें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई एंट्री लिखते समय मेन्यू बार में एंट्री चुनें।
“शीर्षक हटाएँ” या “शीर्षक जोड़ें” पर क्लिक करें।
एंट्री तिथि संपादित करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई एंट्री लिखते समय तिथि पर क्लिक करें।
एंट्री तिथि फ़ील्ड संपादित करने के लिए उस पर क्लिक करें।
जर्नल एंट्री डिलीट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई जर्नल चुनें या “सभी एंट्री” पर क्लिक करें, फिर उस एंट्री तक स्क्रोल करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।
डिलीट की गईं एंट्री “हालिया डिलीट किए गए” में 30 दिन तक बनी रहती हैं।
एकाधिक एंट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो शिफ़्ट-क्लिक करके वे एंट्री चुनें, फिर किसी एंट्री पर कंट्रोल-क्लिक करें और डिलीट चुनें।
कोई एंट्री स्थायी रूप से डिलीट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “हालिया डिलीट किए गए” चुनें।
पर क्लिक करें, फिर “डिलीट करें” चुनें।
जर्नल एंट्री रिकवर करें
आप डिलीट की गईं एंट्री ज़्यादा से ज़्यादा 30 दिन तक “हालिया डिलीट किए गए” में से रिकवर कर सकते हैं।
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में “हालिया डिलीट किए गए” चुनें।
पर क्लिक करें, फिर “रिकवर करें” चुनें।
एकाधिक एंट्री रिकवर करना चाहते हैं, तो शिफ़्ट-क्लिक करके वे एंट्री चुनें, फिर किसी एंट्री पर कंट्रोल-क्लिक करें और “रिकवर करें” चुनें।