Mac पर जर्नल में एंट्री प्रिंट और एक्सपोर्ट करें
जर्नल ऐप में, आप अपनी एंट्री प्रिंट और एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उनका बैकअप ले सकते हैं।
एकल जर्नल एंट्री प्रिंट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई जर्नल चुनें या “सभी एंट्री” पर क्लिक करें।
उस एंट्री तक स्क्रोल करें जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं, फिर एंट्री के नीचे
पर क्लिक करें।
प्रिंट करें पर क्लिक करें।
एकाधिक जर्नल एंट्री प्रिंट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई जर्नल चुनें या “सभी एंट्री” पर क्लिक करें।
फ़ाइल > “प्रिंट करें” पर जाएँ।
“सभी एंट्री” चुनें या कोई तिथि रेंज चुनें, फिर “प्रिंट करें” पर क्लिक करें।
आप शिफ़्ट-क्लिक दबाकर एकाधिक एंट्री भी चुन सकते हैं, फिर किसी एंट्री पर कंट्रोल-क्लिक करके “प्रिंट करें” चुन सकते हैं।
एकल जर्नल एंट्री को PDF में एक्सपोर्ट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
कोई जर्नल चुनें या “सभी एंट्री” पर क्लिक करें।
उस एंट्री तक स्क्रोल करें जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, फिर एंट्री के नीचे
पर क्लिक करें।
“प्रिंट करें” पर क्लिक करें, फिर PDF पर क्लिक करें।
एकाधिक जर्नल एंट्री को PDF में एक्सपोर्ट करें
अपने Mac पर जर्नल ऐप
पर जाएँ।
फ़ाइल > “एक्सपोर्ट करें” पर जाएँ, फिर “एक्सपोर्ट करें” चुनें।
आप शिफ़्ट-क्लिक दबाकर एकाधिक एंट्री भी चुन सकते हैं, किसी एक एंट्री पर कंट्रोल-क्लिक कर सकते हैं, “प्रिंट करें” चुन सकते हैं, फिर PDF पर क्लिक कर सकते हैं।