PC पर पूर्व iTunes ख़रीदों को डाउनलोड करें
यदि आपने पहले iTunes Store से आइटम ख़रीदे हैं, तो आप उन्हें अपने अधिकृत कंप्यूटर और डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं (कुल मिलाकर 10 तक) पिछली ख़रीदारियाँ डाउनलोड करना अपने डिवाइस को बग़ैर सिंक किए या फ़ाइल कॉपी किए आइटम जोड़ने का एक कमाल का तरीक़ा होता है और आप इसका उपयोग उन iTunes Store फ़ाइल को बदलने में कर सकते हैं, जिन्हें आपने ग़लती से खो या डिलीट कर दिया है।
आप उन ख़रीदारियों को भी देख सकते हैं, जिन्हें आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड नहीं किया गया है या iTunes से उन्हें ऑटोमैटिकली चेक करवा सकते हैं। यह उपयोगी होता है, उदाहरण के लिए, यदि कोई डाउनलोड बाधित होता है।
नोट : कुछ प्रकार के पहले ख़रीदे गए कॉन्टेंट सभी देशों या क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं भी हो सकते हैं। iTunes Store पर मौजूद न होने से पहले की ख़रीदारियाँ अनुपलब्ध हो सकती हैं।
पिछली ख़रीदारियों को किसी अधिकृत कंप्यूटर पर डाउनलोड करें
अपने PC पर iTunes ऐप में शीर्ष बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से संगीत चुनें, फिर स्टोर पर क्लिक करें।
iTunes Store विंडो की शीर्ष दाईं ओर (Quick Links के नीचे) पर्चेज्ड पर क्लिक करें।
पर्चेज़्ड पृष्ठ के शीर्ष दाईं ओर के निकट संगीत, फ़िल्में, टीवी प्रोग्राम या ऑडियोबुक पर क्लिक करें।
डाउनलोड के लिए उपलब्ध ख़रिदारियों को प्रदर्शित किया जाता है। आप अपनी सारी पिछली ख़रीदारियों को देख सकते हैं, या सिर्फ़ उन्हें जो वर्तमान में आपकी iTunes लाइब्रेरी में हैं। आपकी लाइब्रेरी में पहले से मौजूद आइटम डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं।
यदि आप Music का चयन करते हैं, तो आप गाने, आर्टिस्ट या ऐल्बम की सहायता से अपनी ख़रीदारियों को देख सकते हैं। यदि आप ऐल्बम की सहायता से देख रहे हैं, तो किसी ऐल्बम पर क्लिक करके यह देखें कि कौन-से गीत डाउनलोड किए जाने के लिए उपलब्ध हैं।
किसी आइटम को खोजने के लिए खोज फ़ील्ड में उसका नाम या कीवर्ड टाइप करें, फिर एंटर दबाएँ।
किसी आइटम को डाउनलोड करने के लिए, इसके iCloud Download बटन पर क्लिक करें ।
अपने डिवाइस में पिछली ख़रीदारियाँ कैसे डाउनलोड करें यह जानने के लिए, iPhone, iPad या iPod touch की यूज़र गाइड देखें। ऐसा डिवाइस जिसमें iOS या iPadOS के नवीनतम संस्करण का उपयोग नहीं होता है, Apple सहायता मैनुअल वेबसाइट से यूज़र गाइड पाएँ।
इस बात का ध्यान दें कि आपकी सभी ख़रीद डाउनलोड हो गई हों।
सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में, खाता > “उपलब्ध डाउनलोड की जाँच करें” का चयन करें।
यदि अनुरोध किया जाता है, तो अपना Apple ID और पासवर्ड डालें और चेक पर क्लिक करें।
आपके कंप्यूटर पर अबतक ख़रीद डाउनलोड नहीं गई है।
ख़रीदारियों को ऑटोमैटिकली चेक करने के लिए iTunes सेट करें।
अपने PC पर iTunes ऐप में, iTunes > प्राथमिकता चुनें, फिर डाउनलोड पर क्लिक करें।
चुनें “उपलब्ध डाउनलोड के लिए हमेशा जाँचें।”
नुस्ख़ा : अपनी iTunes लाइब्रेरी में किसी आइटम के सामने iCloud डाउनलोड बटन पर क्लिक कर आप पहले ख़रीदे संगीत, फ़िल्में और टीवी शो भी डाउनलोड कर सकते हैं। पिछली ख़रीद के सामने यदि आपको डाउनलोड बटन न दिखाई पड़े, तो आप संपादन > प्राथमिकता चुनें, जेनरल पर क्लिक करें, तब iCloud संगीत लाइब्रेरी चुनें।