PC पर iTunes में आइटम और नक़ल ढूँढ़ें।
आप अपनी लाइब्रेरी या गीतमाला में आइटम तेज़ी से ढूँढ़ सकते हैं।
अपनी iTunes लाइब्रेरी या गीतमाला में कोई आइटम ढूँढें
अपने PC पर iTunes ऐप में, शीर्ष-दाएँ कोने में सर्च फ़ील्ड पर क्लिक करें और आप जिस आइटम को खोजना चाहते हैं उसके लिए सर्च क्राइटीरिया टाइप करें।
जब आप टाइप करते हैं, iTunes उन आइटम की सूची प्रदर्शित करता है जो आपके द्वारा एंटर किए गए क्राइटेरिया से मैच करता हो। आप कहाँ खोज करना चाहते हैं यह चुनने के लिए इन लाइब्रेरी पर अथवा Apple Music (यदि आप Apple Music सब्सक्राइबर हैं) पर क्लिक करें।
गीत के कमेंट्स को खोजने के लिए, ध्यान रखें कि कमेंट्स कॉलम दिखाई पड़े (दृश्य > “दृश्य विकल्प दिखाएँ” चुनें)।
एंटर दबाएँ।
आपके खोज परिणाम iTunes विंडो में दिखाई देते हैं।
अपने सभी आइटम दुबारा देखने के लिए खोज फ़ील्ड से टेक्स्ट डिलीट करें (या एस्केप कुंजी दबाएँ)।
नुस्ख़ा : टेक्स्ट जल्दी डिलीट करने के लिए खोज फ़ील्ड में डिलीट बटन पर क्लिक करें।
आप रेडियो लिस्टिंग्स नहीं खोज सकते।
नक़ल ढूंढ़ें
आप अपनी iTunes लाइब्रेरी में कहीं भी किसी कलाकार के सभी गीतों का प्रत्येक उदाहरण ढूँढ सकते हैं। उदाहरण के लिए, समान गाना आर्टिस्ट के ऐल्बम में और मूवी साउंडट्रैक में दिखाई पड़ेगा।
साथ ही आप सटीक नक़लों की भी तलाश कर सकते हैं, जिसमें गीत, कलाकार, ऐल्बम और संस्करण सभी समान हों (उदाहरण के लिए, यदि आपने गलती से गीत को दो बार इंपोर्ट किया हो)।
नोट : आप गीतों, फ़िल्मों, TV कार्यक्रमों और ऑडियोबुक की नक़ल ढूँढ सकते हैं।
अपने PC पर iTunes ऐप में शीर्ष बाईं ओर के पॉप-अप मेनू से एक विकल्प (संगीत या फ़िल्में, उदाहरण के लिए) चुनें, फिर लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
कोई आइटम चुनें, फिर निम्नलिखित में से एक करें :
अपनी लाइब्रेरी में उस आइटम का प्रत्येक उदाहरण ढूँढें : फाइल > लाइब्रेरी > शो नक़ल आइटम चुनें।
सटीक नक़ल ढूँढें : शिफ़्ट ‘की’ दबाए रखें, फिर फ़ाइल > लाइब्रेरी > शो एग्जैक्ट नक़ल आइटम चुनें।
यदि आप अपनी लाइब्रेरी को व्यवस्थित करना चाहते हैं, तो आपको नक़ल आइटम मिलने के बाद आप उन्हें डिलीट कर सकते हैं।
सभी आइटम फिर देखने के लिए शीर्ष-दाएँ कोने में पूर्ण पर क्लिक करें या फ़ाइल > लाइब्रेरी > “सभी आइटम दिखाएँ” चुनें।