iPad पर नोट्स में ड्रॉइंग और हस्तलेखन जोड़ें
Apple Pencil (समर्थित मॉडल पर) या अपनी उँगली से कोई स्केच ड्रॉ करने या हस्तलिखित नोट लिखने के लिए, नोट्स ऐप का इस्तेमाल करें। कई प्रकार के मार्कअप टूल और रंगों में से चुनें और रूलर की मदद से सीधी रेखाएँ ड्रॉ करें। जब आप Apple Pencil से लिखते हैं, तो आपके हस्तलेखन को ऑटोमैटिकली वास्तविक समय में अधिक स्पष्ट बनाने के लिए परिष्कृत किया जा सकता है। हालाँकि, आपकी अपनी हस्तलेखन शैली का लुक और अनुभव बनाए रखा जाता है।

ड्रॉइंग और हैंडराइटिंग टूल इस्तेमाल करें
अपने iPad पर नोट्स ऐप
पर जाएँ।किसी नोट में, Apple Pencil की मदद से ड्रॉ करना या लिखना शुरू करें। इसके अलावा, अपनी उँगली से ड्रॉ करने या लिखने के लिए,
पर टैप करें।निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
रंग या टूल बदलें : मार्कअप टूल इस्तेमाल करें।
हैंडराइटिंग क्षेत्र ऐडजस्ट करें : आकार बदलने वाला हैंडल (बाईं ओर मौजूद) ऊपर या नीचे ड्रैग करें।
Apple Pencil की मदद से लिखने पर, अपने हस्तलेखन को टाइप किए गए टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करें : स्क्रिबल टूल
(पेन की बाईं ओर) पर टैप करें, फिर लिखना शुरू करें।नोट : स्क्रिबल समर्थित भाषाओं में उपलब्ध है। iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें। Apple Pencil की मदद से नोट्स लिखने के बारे में अधिक जानने के लिए, स्क्रिबल की मदद से टेक्स्ट दर्ज करना देखें।
नुस्ख़ा : आप हस्तलिखित टेक्स्ट (समर्थित भाषाओं में) नोट्स में खोज सकते हैं। अगर नोट का कोई शीर्षक नहीं है, तो हस्तलिखित टेक्स्ट की पहली पंक्ति सुझाया गया शीर्षक बन जाती है। शीर्षक संपादित करने के लिए, नोट के शीर्ष पर स्क्रोल करें, फिर संपादित करें पर टैप करें।
ड्रॉइंग और लिखावट चुनें और संपादित करें
स्मार्ट चयन की मदद से, आप टाइप किए गए टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले समान जेस्चर का इस्तेमाल करके, ड्रॉइंग और हस्तलेखन चुन सकते हैं। आप नोट में चयन को मूव, कॉपी या डिलीट कर सकते हैं। आप इसे किसी अन्य नोट या ऐप में, टाइप किए गए टेक्स्ट के रूप में भी पेस्ट कर सकते हैं।
नोट : स्मार्ट चयन और हस्तलेखन ट्रांसक्रिप्शन तब काम करते हैं, जब आपके iPad की सिस्टम भाषा, सेटिंग्ज़
> सामान्य > भाषा और क्षेत्र > iPad भाषा में एक समर्थित भाषा पर सेट हो। iOS और iPadOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट देखें।
अपने iPad पर नोट्स ऐप
पर जाएँ।किसी नोट में, निम्नलिखित में से किसी एक विधि का इस्तेमाल करके, अपनी उँगली से ड्रॉइंग और हस्तलेखन चुनें :
लासो टूल की मदद से :
पर टैप करें,
(टूल पैलेट में इरेज़र और इमेज वॉन्ड के बीच) पर टैप करें, फिर उन ऑब्जेक्ट में आउटलाइन बनाने के लिए अपनी उँगली का इस्तेमाल करें जिन्हें आप चुनना चाहते हैं।जेस्चर की मदद से :
टच और होल्ड करें, फिर चयन विस्तारित करने के लिए ड्रैग करें।
कोई शब्द चुनने के लिए डबल-टैप करें।
कोई वाक्य चुनने के लिए तीन बार टैप करें।
ज़रूरत के अनुसार चयन को ऐडजस्ट करने के लिए हैंडल ड्रैग करें।
चयन पर टैप करें, फिर निम्नलिखित में से कोई एक चुनें :
कट करें
कॉपी करें
डिलीट करें
नक़ल बनाएँ
Playground में जोड़ें
टेक्स्ट के रूप में कॉपी करें
ऊपर स्पेस डालें
अनुवाद
हस्तलिखित टेक्स्ट के साथ काम करें
iPad आपके हस्तलेखन को सहज, सीधा और अधिक स्पष्ट बनाने के लिए परिष्कृत कर सकता है। आप टाइप किए गए टेक्स्ट को अपने हस्तलेखन में पेस्ट कर सकते हैं या परिवर्तित कर सकते हैं, इनलाइन वर्तनी को सुधार सकते हैं और हस्तलेखन को मूव या डिलीट कर सकते हैं।
अपने iPad पर नोट्स ऐप
पर जाएँ।किसी नोट में, हस्तलेखन चुनें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
सुधारें : अपने लेखन को सहज, सीधा और अधिक स्पष्ट बनाने के लिए, सुधारें1 पर टैप करें।
अपने हस्तलेखन को ऑटोमैटिकली सुधारने के लिए,
पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर ‘हस्तलेखन को ऑटोमैटिकली सुधारें’ चालू करें।अपने लेखन को एक स्तर में बनाए रखें : “सीधा करें” पर टैप करें।
वर्तनी सुधारें : किसी रेखांकित शब्द पर टैप करें, फिर चुनें कि आप इसे कैसे सही करना चाहते हैं। यह सुधार आपकी अपनी लेखन शैली में दिखाई देता है।
हैंडराइटिंग मूव करें : चयनित टेक्स्ट को टच और होल्ड करें, फिर उसे नए स्थान पर ड्रैग करें।
किसी टेक्स्ट ऑब्जेक्ट को हस्तलेखन में परिवर्तित करें : ड्रॉइंग एरिया में किसी टेक्स्ट ऑब्जेक्ट पर टैप करें,
पर टैप करें, फिर ‘हस्तलेखन में परिवर्तित करें’ पर टैप करें। (इस फ़ीचर2 के लिए आपके हस्तलेखन में पहले से सहेजे गए नोट्स की आवश्यकता होती है जिनमें कम से कम 10 अद्वितीय लोअरकेस वर्ण हों।)टाइप किया गया टेक्स्ट अपने हस्तलेखन में पेस्ट करें : किसी वेबपृष्ठ, दस्तावेज़ या ईमेल से टेक्स्ट चुनें और उसे कॉपी करें; फिर नोट्स में हस्तलेखन क्षेत्र में ‘पेस्ट करें’ पर टैप करें। (इस फ़ीचर2 के लिए आपके हस्तलेखन में पहले से सहेजे गए नोट्स की आवश्यकता होती है जिनमें कम से कम 10 अद्वितीय लोअरकेस वर्ण हों।)
टेक्स्ट को मिटाने के लिए, लेखन को स्क्रैच करें, फिर अपने लेखन उपकरण (जैसे Apple Pencil या अपनी उँगली) को iPad पर दबाए रखें। (पेन, मोनो लाइन या मार्कर जैसे मार्कअप टूल का इस्तेमाल करते समय समर्थित।)
अन्य ऐप्स से इमेज ड्रैग करें
आप अन्य ऐप्स से इमेज किसी नोट में ड्रैग कर सकते हैं और उन्हें हस्तलिखित और ड्रॉ किए गए कॉन्टेंट के साथ जोड़ सकते हैं। ड्रॉइंग बनाने के क्षेत्र में कोई इमेज जोड़ने के बाद, आप इमेज की स्थिति बदल सकते हैं और उसका आकार बदल सकते हैं।
इमेज वॉन्ड का इस्तेमाल करें
अगर Apple Intelligence* चालू है, तो आप अपने द्वारा बनाए गए रफ़ स्केच के आधार पर इमेज जनरेट करने के लिए, नोट्स में इमेज वॉन्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आस-पास के क्षेत्र के शब्दों और इमेज के आधार पर इमेज बनाने के लिए, ख़ाली स्पेस का चयन भी कर सकते हैं। Apple Intelligence के साथ इमेज वॉन्ड का इस्तेमाल करें देखें।