Mac के इंक में प्राथमिकताएँ बदलें
जब आप अपने Mac में ग्राफ़िक तालिका कनेक्ट करते हैं, तो इंक प्राथमिकताएँ सिस्टम प्राथमिकताएँ में प्रदर्शित होती हैं। इंक प्राथमिकताओं का उपयोग करके इंक का उपयोग करने तथा इंक विंडो को एक्सेस करने का अपना तरीका नियंत्रित करें।
अपने Mac पर इंक ऐप में ये प्राथमिकताएँ बदलने के लिए, Apple मेनू > “सिस्टम प्राथमिकताएँ” चुनें, इंक पर क्लिक करें और फिर हस्तलेखन पहचान को चालू करें।
मेरे लिए इंक प्राथमिकताएँ खोलें
सेटिंग्ज़ पेन
हस्तलेखन पहचान है | हस्तलेखन पहचान को चालू करें या बंद करें। | ||||||||||
मेरा हस्तलेखन है | अपने हस्तलेखन को पास-पास लगे या दूर-दूर फैले के रूप में पहचानें। | ||||||||||
मुझे किसी भी ऐप्लिकेशन में इंक करने की अनुमति दें | हस्तलेखन पहचान के चालू होने और ग्राफ़िक टैबलेट के कनेक्ट होने पर किसी भी ऐप में लिखें। अचयनित होने पर, आप केवल इंक पैड या इंक से संगत ऐप्स में लिख सकते हैं, जैसे inkBook. | ||||||||||
पेन विकल्प | माउसिंग पर स्विच करने के लिए कुछ क्षण विराम दें: स्टाइलस को टैबलेट पर दबाएँ और उसे यह संकेत देने के लिए पकड़कर रखें कि आर स्टाइलस का उपयोग माउस की तरह करना चाहते हैं। इंक करने के लिए निचला बटन दबाएँ और इंक करने के लिए ऊपरी बटन दबाएँ: जब आप लिखने के लिए निचले या ऊपरी बटन को दबाते हैं, तो उस समय के अलावा पेन एक माउस की तरह काम करता है। सुनिश्चित करें कि आपने अपनी तालिका प्राथमिकताओं में चुने गए बैरल बटन की सभी कार्रवाइयों को बंद कर रखा है। मुझे टैबलेट सतह के ऊपर इंक करने की अनुमति दें: टैबलेट के ऊपर हवा में लिखें। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको कोई एक बटन प्राथमिकता चुननी होगी। | ||||||||||
इंक पैड फ़ॉन्ट | इंक पैड का उपयोग करने के लिए एक फ़ॉन्ट चुनें। Apple Casual एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसकी आकृतियाँ उन आकृतियों के समान हैं, जिनका उपयोग करके इंक में हस्तलेखन पहचान के लिए तुलना की जाती है। | ||||||||||
इंक विंडो दिखाएँ | हस्तलेखन पहचान को चालू करने पर स्वतः इंक विंडो दिखाएँ। | ||||||||||
मेनू बार में इंक दिखाएँ | इंक मेनू से इंक विंडो और इंक प्राथमिकताओं को शीघ्रता से एक्सेस किया जा सकता है। | ||||||||||
पूर्वनिर्धारित पुनर्स्थापित करें | मौजूदा सेटिंग्ज़ को पूर्वनिर्धारित सेटिंग्ज़ से बदलें। | ||||||||||
विकल्प | इसके बाद मेरा हस्तलेखन पहचानें : थोड़ा विलंबित होने से कई बटनों और नियंत्रणों वाले ऐप्स के साथ काम करना आसान हो जाता है। देर तक विलंबित होने से लिखना आसान हो सकता है। अगर आपके शब्द को पूरा लिखने से पहले ही इंक उसे पहचान लेता है, तो स्लाइडर को “देर तक विलंबित” की ओर खिसकाएँ। पेन के हिलने के बाद इंकिंग शुरू करें : अहर पेन को हल्का सा हिलाने पर भी इंक लिखना शुरू कर देता है, तो स्लाइडर को “लंबी दूरी” की ओर खिसकाएँ। इसके बाद माउस के रूप में पेन उपयोग करें : यह सेट करें कि पेन को कितनी देर तक स्थिर रूप से पकड़ने के बाद आप उसका उपयोग माउस के रूप में कर सकेंगे। मेरा हस्तलेखन पहचानें जब पेन टैबलेट से दूर होता है: जब इंक आपका हस्तलेखन पहचान लेता है, तो इसके द्वारा आपके दस्तावेज़ में टेक्स्ट या ग्राफ़िक सम्मिलित किए जाते हैं। |
भाषा पेन
भाषा | वह भाषा जिसका उपयोग आप आमतौर पर लिखने के लिए करते हैं। | ||||||||||
पश्चिमी यूरोपीय वर्ण पहचानें | भाषा-विशिष्ट चिह्न पहचानें, जैसे उच्चारण चिह्न। |
जेस्चर पेन
जेस्चर | लिखते या सामान्य कार्य करते समय शॉर्टकट की तरह इस्तेमाल किए जा सकने वाले जेस्चर और जेस्चर लिखने का तरीका वे जेस्चर अचयनित करें, जिनका आप उपयोग नहीं करना चाहते हैं। |
“शब्द सूची” पेन
जोड़ें, संपादित करें और डिलीट करें | अपने द्वारा उपयोग किए जाने वाले नए शब्दों को उस सूची में जोड़ें, जिनका उपयोग इंक हस्तलेखन पहचान के लिए करता है। जोड़े गए शब्दों को बदलें या डिलीट करें। | ||||||||||
वापस जाएँ | मौजूदा शब्द सूची को पूर्वनिर्धारित सूची से बदलें। | ||||||||||
सहेजें | शब्द सूची में किए गए अपने परिवर्तनों को बनाए रखें। |