
iCloud.com पर iCloud मेल के लिए अन्य ईमेल नामों को जोड़ना और प्रबंधित करना
एक प्राथमिक iCloud मेल पता सेट करने के बाद, आप iCloud.com पर अधिकतम तीन @icloud.com अन्य ईमेल नाम बना सकते हैं। कोई एलियस सेट करने के बाद, आप iCloud.com पर या ऐसे किसी भी डिवाइस पर उस एलियस से मेल भेज और प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें iCloud सेटिंग्ज़ में मेल चालू हो।
यदि आप iCloud+ के साथ कस्टम ईमेल डोमेन सेट करते हैं, तो आप मेल सेटिंग्ज़ में अपने कस्टम डोमेन पते के साथ दिखाई देने वाला पूरा नाम बदल सकते हैं। आप iCloud.com पर iCloud.com+ फ़ीचर पेज पर उस डोमेन के लिए अपने ईमेल पते बना और प्रबंधित कर सकते हैं।
नोट : यदि अपने खाते को iCloud में ले जाते समय यदि आपके पास पाँच MobileMe ईमेल अन्य नाम थे तो आप पाँचों अन्य नाम रख सकते हैं। लेकिन यदि आप अपने पाँचों अन्य नाम में से किसी एक को डिलीट कर देते हैं तो आप उसकी जगह नया अन्य नाम नहीं बना सकेंगे।
ईमेल अन्य नाम बनाएँ
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
खाता सेटिंग्स में, 'अन्य नाम जोड़ें' पर टैप करें।
अनुरोधित जानकारी प्रदान करें :
एलियस पता : आपके द्वारा दिया गया टेक्स्ट ईमेल पता (एलियस@icloud.com) बन जाता है। अन्य नाम 3 से 20 वर्णों के बीच का होना चाहिए।
लेबल : अन्य नाम लेबल के अनुसार वर्णानुक्रम में सूचीबद्ध होते हैं।
पूरा नाम : आपके द्वारा प्रदान किया गया नाम आपके द्वारा भेजे गए ईमेल के प्रेषक फ़ील्ड में दिखाई देता है।
बनाएँ पर टैप करें।
पूरा नाम या लेबल बदलें
आप किसी अन्य नाम या कस्टम डोमेन पते के लिए पूरा नाम बदल सकते हैं। आप किसी अन्य नाम के लिए लेबल बदल सकते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
खाता सेटिंग्स में, सूची में कोई पता चुनें।
पूरा नाम या लेबल संपादित करें, फिर “पूर्ण” पर टैप करें।
अन्य नाम बंद करें, चालू करें या डिलीट करें
आप किसी भी समय ईमेल अन्य नाम को चालू या बंद कर सकते हैं। आप जिन ईमेल अन्य नामों का उपयोग नहीं करना चाहते उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। किसी ईमेल अन्य नाम को बंद करना अस्थायी है; लेकिन डिलीट करना स्थायी हैं। जब अन्य नाम को बंद या डिलीट किया जाता है, तो अन्य नाम पर भेजे जाने वाले ईमेल प्रेषक को वापस भेज दिए जाते हैं।
icloud.com/mail पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
मेलबॉक्स सूची के सबसे ऊपर
पर टैप करें, फिर “सेटिंग्ज़” को चुनें।
खाता सेटिंग्स में, सूची में से कोई iCloud मेल अन्य नाम चुनें, फिर इनमें से कोई भी काम करें:
अन्य नाम बंद करें : “अन्य नाम अक्षम करें” का चयन करें।
अन्य नाम चालू करें : “अन्य नाम अक्षम करें” को अचयनित करें।
एलियस डिलीट करें: “एलियस डिलीट करें” पर टैप करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।
नोट : यदि आपके पास तीन ईमेल अन्य नाम हैं और आप एक को डिलीट कर देते हैं, तो आपको नया अन्य नाम बनाने से पहले ७ दिन तक इंतज़ार करना होगा।
“बदलाव सहेजें” पर टैप करें।
नोट : आप एक अलग Apple खाता बनाने के लिए किसी अन्य नाम का उपयोग नहीं कर सकते।