
iCloud.com पर तस्वीरें और वीडियो डिलीट करें
अगर आपे कोई शेयर किया गया ऐल्बम बनाया है, तो आप उस ऐल्बम में से किसी भी तस्वीर, वीडियो या कमेंट को डिलीट कर सकते हैं। अगर आप सब्सक्राइबर हैं, तो आप ऐसा कुछ भी डिलीट कर सकते हैं जिसे आपने व्यक्तिगत रूप से जोड़ा है। जो भी चीज़ डिलीट की जाती है वह सभी सब्सक्राइबर के डिवाइस से अपने आप डिलीट हो जाती है।
नोट : जब आपका खाता iCloud के केवल-वेब फ़ीचर्स तक सीमित होता है, तो आप डिलीट की गई तस्वीरें पुनर्प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अधिक iCloud फ़ीचर प्राप्त करें देखें।
icloud.com/photos पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते (यदि आवश्यक हो) में साइन इन करें।
चुनें पर टैप करें, फिर आप जिन तस्वीरों या वीडियो को डिलीट करना चाहते हैं, उन पर टैप करें।
फिर डिलीट पर टैप करें।