Mac पर घर में दृश्य और ऐक्सेसरी ऑटोमैट करें
ऑटोमेशन दिन के समय, आपके स्थान, सक्रिय किए जा रहे सेंसर या ऐक्सेसरी की क्रिया के आधार पर दृश्य और कंट्रोल ऐक्सेसरी को ऑटोमैटिकली चला सकते हैं। जब आप ऐक्सेसरी सेटिंग्ज़ पर कार्य करते हैं, तो ऑटोमेशन का सुझाव दिया जाता है।
नोट : आपके स्थान पर आधारित ऑटोमेशन के लिए यह जानकारी आवश्यक है कि आप कहाँ हैं। आपके घर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जा रहे प्राथमिक iPhone या iPad पर स्थान सेवा और “मेरा स्थान शेयर करें” चालू करना ज़रूरी है। ऑटोमेशन आपके Mac के स्थान का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
उस वक्त के लिए ऑटोमेशन बनाएँ जब कोई व्यक्ति पहुँचता है
अपने Mac पर घर ऐप में, फ़ाइल > ऑटोमेशन जोड़ें चुनें।
“आने वाले लोग” पर क्लिक करें, चुनें कि आप कब ऑटोमेशन पूरा करना चाहते हैं, फिर “अगला” पर क्लिक करें।
एक या अधिक दृश्य या ऐक्सेसरी चुनें, फिर आगे पर क्लिक करें।
अपने विकल्पों की समीक्षा करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
आप उन ऑटोमेशन की एक सूची देखते हैं जिन्हें आपने अपने ऐक्सेसरी के लिए चुना है।
उस वक्त के लिए ऑटोमेशन बनाएँ जब कोई व्यक्ति जाता है
अपने Mac पर घर ऐप में, फ़ाइल > ऑटोमेशन जोड़ें चुनें।
“जाने वाले लोग” पर क्लिक करें, चुनें कि आप कब ऑटोमेशन पूरा करना चाहते हैं, फिर “अगला” पर क्लिक करें।
एक या अधिक दृश्य या ऐक्सेसरी चुनें, फिर आगे पर क्लिक करें।
अपने विकल्पों की समीक्षा करें।
यदि ऐक्सेसरी ऑटोमेशन द्वारा चालू हुए थे, तो आप यह सेट कर सकते हैं कि ये बंद होने से पहले कितनी देर तक चालू रहें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
दिन के किसी विशेष समय के लिए एक ऑटोमेशन बनाएँ
अपने Mac पर घर ऐप में, फ़ाइल > ऑटोमेशन जोड़ें चुनें।
अ टाइम ऑफ़ डे ऑकर्स पर क्लिक करें, चुनें कि आप कब ऑटोमेशन उत्पन्न करना चाहते हैं और कोई व्यक्ति घर में है या नहीं, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
एक या अधिक दृश्य या ऐक्सेसरी चुनें, फिर आगे पर क्लिक करें।
अपने विकल्पों की समीक्षा करें। यदि कोई ऐक्सेसरी ऑटोमेशन द्वारा ऑन हुआ है, तो आप यह सेट कर सकते हैं कि इसके ऑफ़ होने से पहले ऐक्सेसरी कितने समय तक ऑन बना रहे।
पूर्ण पर क्लिक करें।
किसी ऐक्सेसरी के लिए ऑटोमेशन बनाएँ
अपने Mac पर घर ऐप में, फ़ाइल > ऑटोमेशन जोड़ें चुनें।
अन ऐक्सेसरी इज कंट्रोल्ड पर क्लिक करें, एक ऐक्सेसरी चुनें, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
चुनें कि कब ऐक्सेसरी ऑफ़ या ऑन हो, किस समय पर, और कोई व्यक्ति घर पर है या नहीं, फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
एक या अधिक दृश्य या ऐक्सेसरी चुनें, फिर आगे पर क्लिक करें।
अपने विकल्पों की समीक्षा करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
ऑटोमेशन डिलीट करें
अपने Mac पर होम ऐप में, साइडबार में ऑटोमेशन पर क्लिक करें, फिर अपनी सूची से कस्टमाइज़ किया गया ऑटोमेशन क्लिक करें।
स्क्रोल डाउन करें और ऑटोमेशन डिलीट करें पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : Mac पर, ऑटोमेशन के “डिलीट करें” बटन को प्रकट करने के लिए ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से बाईं ओर स्वाइप करें या माउस पर एक उँगली से बाईं ओर स्वाइप करें।
यदि आपके पास Apple TV (चौथी पीढ़ी या बाद के संस्करण) या HomePod mini या HomePod है या यदि आपने iPad (iOS10.3 या बाद के संस्करण के साथ या iPadOS के साथ) सेटअप किया है जिसे आप घर में छोड़ते हैं, तो आप Mac पर ऑटोमेशन सेटअप और उपयोग कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : iPad को नए घर आर्किटेक्चर जो अधिक विश्वसनीय और प्रभावी है, उस पर होम हब के रूप में समर्थित नहीं किया जाएगा और यह घर ऐप में एक अलग अपग्रेड के रूप में इस वर्ष आगे उपलब्ध होगा।