Mac पर GarageBand में प्रोजेक्ट के साथ iCloud का उपयोग करें
iCloud का उपयोग करके आप अपनी GarageBand प्रोजेक्ट को अपने सभी उपकरणों पर अप टू डेट रख सकते हैं। आप GarageBand प्रोजेक्ट को iCloud पर सहेजने के साथ-साथ GarageBand iCloud से प्रोजेक्ट को पुनर्प्राप्त भी कर सकते हैं। आप iCloud से iOS प्रोजेक्ट के लिए GarageBand को भी आयात कर सकते हैं।
नोट : iOS प्रोजेक्ट के लिए GarageBand को इंपोर्ट करने हेतु आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि iOS के लिए GarageBand में iCloud को चालू किया गया है। अधिक जानकारी iCloud वेबसाइट पर या iCloud सहायता के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध है।
नई प्रोजेक्ट को iCloud पर सहेजें
Mac पर GarageBand में फ़ाइल > “इस रूप में सहेजें” चुनें।
यदि आप प्रोजेक्ट का नाम बदलना चाहते हैं तो ऐसे सहेजें फ़ील्ड में नाम चुनें, फिर नया नाम दर्ज करें।
''कहाँ'' पॉप-अप मेनू से iCloud चुनें।
सहेजें पर क्लिक करें।
वर्तमान प्रोजेक्ट को iCloud पर ले जाएँ
Mac पर GarageBand में फ़ाइल > iCloud > “iCloud गीत खोलें” चुनें।
GarageBand डायलॉग के लिए iCloud के ऊपरी-बाएँ कोने में iCloud पर क्लिक करें।
GarageBand के लिए iCloud डायलॉग में Finder से GarageBand प्रोजेक्ट को ड्रैग करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
वर्तमान प्रोजेक्ट को iCloud पर खोलें
Mac पर GarageBand में निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
चुनें फ़ाइल > खोलें, फिर iCloud चुनें।
चुनें फ़ाइल > iCloud > iCloud गीत खोलें।
iCloud में GarageBand डायलॉग के लिए, वह प्रोजेक्ट चुनें जिसे आप खोलना चाहते हैं।
खोलें पर क्लिक करें।
iOS गीत के लिए GarageBand को आयात करें
Mac पर GarageBand में फ़ाइल > iCloud > “iOS गीत के लिए GarageBand इंपोर्ट करें” चुनें।
iOS गीत के लिए GarageBand आयात करें डायलॉग में, वह गीत चुनें जिसे आप आयात करना चाहते हैं।
आयात करें पर क्लिक करें।
जब आप iOS गीत के लिए GarageBand को आयात करते हैं तो एक डायलॉग पूछता है कि क्या आप वर्तमान प्रोजेक्ट को सहेजना चाहते हैं और नई प्रोजेक्ट के रूप में फ़ाइल खुलती है। यदि आयातित गीत में रीमिक्स FX ट्रैक है तो मास्टर ट्रैक पर रीमिक्स FX ऑटोमेशन दिखाई देता है।
सुर स्मृतियाँ फ़ाइल आयात करें
Mac पर GarageBand में फ़ाइल > iCloud > “सुर स्मृतियाँ फ़ाइल इंपोर्ट करें” चुनें।
फ़ाइल खोले डायलॉग में, वह सुर स्मृतियाँ फ़ाइल खोलें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
कोई सुर स्मृतियाँ फ़ाइल निम्नलिखित तीन में से एक प्रकार की हो सकती है :
ऑडियो फ़ाइल : एक अपरिवर्तित, असंपीड़ित धुन।
मिक्सडाउन : एक स्टीरियो मिक्स जिसमें बैकिंग ट्रैक शामिल है।
GarageBand प्रोजेक्ट : धुन के लिए अलग ट्रैक के साथ एक संपादन योग्य GarageBand प्रोजेक्ट और प्रत्येक बैकिंग वाद्य यंत्र।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
यदि चुनी गई फ़ाइल एक ऑडियो फ़ाइल या मिक्सडाउन है : तो “इंपोर्ट करें” पर क्लिक करें।
यदि चुनी गई फ़ाइल एक GarageBand गीत है : तो “खोलें” पर क्लिक करें।
जब आप सुर स्मृतियाँ फ़ाइल या मिक्सडाउन खोलते हैं तो फ़ाइल नये ट्रैक पर प्लेहेड स्थिति में जोड़ी जाती है। जब आप सुर स्मृतियाँ GarageBand प्रोजेक्ट को आयात करते हैं तो एक डायलॉग पूछता है कि क्या आप वर्तमान प्रोजेक्ट को सहेजना चाहते हैं और नई प्रोजेक्ट के रूप में फ़ाइल खुलती है।