इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

Mac पर GarageBand में प्लेहेड को दृश्यमान रखें
कैच मोड का उपयोग करके आप प्रोजेक्ट चलाने पर प्लेहेड को दृश्यमान रख सकते हैं। जब आप कैच मोड चालू करते हैं, दिखाई देने वाला विंडो का सेक्शन प्लेबैक या रिकॉर्डिंग के दौरान प्लेहेड को फ़ॉलो करता है। कैच मोड बंद होने पर प्लेहेड के विंडो के दृश्यमान भाग के दाएँ किनारे की ओर बढ़ने पर भी डिस्प्ले अपडेट नहीं होता है।
ट्रैक क्षेत्र, ऑडियो संपादक और पियानो रोल संपादक के लिए अलग कैच बटन हैं और उन्हें अलग से सेट किया जा सकता है।
कैच मोड चालू करें
Mac पर GarageBand में ट्रैक क्षेत्र, ऑडियो संपादक या पियानो रोल संपादक मेनू बार में कैच बटन
पर क्लिक करें।