स्पर्श वाद्ययंत्रों को बजाने और रिकॉर्ड करने के लिए इनमें VoiceOver का उपयोग करें iPhone के लिए GarageBand
इसमें iPhone के लिए GarageBand, आप ध्वनि ब्राउज़र में स्पर्श वाद्ययंत्र को चुनने, प्लेबैक और रिकॉर्डिंग को शुरू करने तथा रोकने और नॉब तथा स्लाइडर के मान को ऐडजस्ट करने के लिए VoiceOver जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं। और जब आप डाइरेक्ट टच ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर को चालू करते हैं, आप स्पर्श वाद्ययंत्र को बजा भी सकते हैं।
स्पर्श वाद्ययंत्रों को रिकॉर्ड करने के बारे में अधिक जानने के लिए iPhone के लिए GarageBand में स्पर्श वाद्ययंत्रों को रिकॉर्ड करें
ध्वनि ब्राउज़र में स्पर्श वाद्ययंत्र चुनें।
जब आप सबसे पहले iPhone के लिए GarageBand खोलते हैं या नया गीत बनाते हैं, ध्वनि ब्राउज़र खुलता है। ध्वनि ब्राउज़र में आप किसी स्पर्श वाद्ययंत्र को अपने गीत में बजने के लिए चुन सकते हैं।
ध्वनि ब्राउज़र में स्पर्श वाद्ययंत्र बटन का नाम, (उदाहरण के लिए, “कीबोर्ड बटन”) सुनाई देने तक दाएँ स्वाइप करते रहें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
दूसरे वाद्ययंत्र पर नैविगेट करें : तीन उँगलियों से दाएँ या बाएँ स्वाइप करें।
उस वाद्ययंत्र के लिए त्वरित विकल्पों से नैविगेट करें : दाएँ या बाएँ स्वाइप करें।
उस वाद्ययंत्र के लिए अतिरिक्त ध्वनियों की सूची खोलें : “अधिक ध्वनियाँ” सुनाई देने तक दाएँ स्वाइप करें।
आप जिस वाद्ययंत्र को बजाना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए उस पर डबल टैप करें।
स्पर्श वाद्य यंत्र खुलता है।
डाइरेक्ट टच को चालू करें
जब डाइरेक्ट टच ऐक्सेसिबिलिटी फ़ीचर चालू हो, आप कीबोर्ड या ड्रम जैसे स्पर्श वाद्ययंत्र को रियल टाइम में वैसे ही बजा सकते हैं जैसे आप VoiceOver के बंद रहने पर बजाते हैं। डाइरेक्ट टच के चालू रहने पर भी आप स्पर्श वाद्ययंत्र के न बजाए जाने योग्य क्षेत्रों के साथ-साथ कंट्रोल बार और रूलर के साथ इंटरऐक्ट करने के लिए VoiceOver जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं। आप कुछ कीबोर्ड स्पर्श वाद्ययंत्रों पर पिच और मॉड चक्रों को नियंत्रित करने के लिए भी डाइरेक्ट टच का उपयोग कर सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
ध्वनि ब्राउज़र से स्पर्श वाद्ययंत्र चुनें।
ट्रैक दृश्य में, कंट्रोल बार में वाद्ययंत्र बटन पर नैविगेट करें, फिर डबल-टैप करें।
स्पर्श वाद्य यंत्र खुलता है।
स्पर्श वाद्ययंत्र का नाम सुनाई देने तक नैविगेट करें।
यदि डाइरेक्ट टच बंद है, तो स्पर्श वाद्ययंत्र के नाम के बाद “इस ऐप के लिए डाइरेक्ट टच को सक्षम करने हेतु रोटर का उपयोग करें” होता है।
VoiceOver रोटर को डाइरेक्ट टच पर चालू करें, फिर “GarageBand के लिए डाइरेक्ट टच चालू” सुनाई देने तक ऊपर या नीचे स्वाइप करें।
नॉब और स्लाइडर को ऐडजस्ट करें
अधिकांश स्पर्श वाद्ययंत्रों में नॉब और स्लाइडर जैसे कंट्रोल होते हैं जिनके उपयोग से पैरामीटर मान बदले जाते हैं। आप VoiceOver जेस्चर की मदद से इन नियंत्रणों को ऐडजस्ट कर सकते हैं। जब आप ऐसे कंट्रोल पर नैविगेट करते हैं, VoiceOver घोषणा करता है कि वह ऐडजस्ट किया जाने योग्य है।
आप जिस नॉब या स्लाइडर को ऐडजस्ट करना चाहते हैं, उस पर नैविगेट करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
पैरामीटर मान बदलें : ऊपर या नीचे स्वाइप करें।
पैरामीटर मान को छोटे-छोटे अंतराल से बदलें : तीन आरोही टोन सुनाई देने तक डबल-टैप और होल्ड करें, फिर बाएँ या दाएँ ड्रैग करें।
हर बार मान के बदल जाने पर VoiceOver नए मान की घोषणा करता है।
प्लेबैक या रिकॉर्डिंग चालू करें और रोकें
इस बात के आधार पर कि स्पर्श वाद्ययंत्र या ट्रैक दृश्य सक्रिय है, आप प्लेबैक या रिकॉर्डिंग को चालू करने और रोकने के लिए VoiceOver जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
जब स्पर्श वाद्ययंत्र सक्रिय हो : रिकॉर्डिंग को चालू करने या रोकने के लिए दो उँगलियों से डबल-टैप करें
जब ट्रैक दृश्य सक्रिय हो : प्लेबैक को चालू करने या रोकने के लिए दो उँगलियों से डबल-टैप करें