iPhone के लिए GarageBand में Live Loops का अवलोकन
Live Loops को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इससे डीजे या इलेक्ट्रॉनिक संगीत निर्माता के समान संगीत बनाना आसान हो जाए। Live Loops का उपयोग करके आप संगीतमय धुनों को रियल टाइम में बजा सकते हैं संपादित कर सकते हैं और व्यवस्थित कर सकते हैं। Live Loops ग्रिड में प्रत्येक संगीतमय अंश या लूप सेल में मौजूद रहता है। ग्रिड में कार्य करने परआप सभी को सिंक में बनाए रखते हुए सेल के प्लेबैक को मुक्त रूप से शुरू कर सकते और रोक सकते हैं।
ध्वनि ब्राउज़र में Live Loops पर टैप करने पर आपको ध्वनि ब्राउज़र के स्थान पर “टेम्पलेट” ब्राउज़र दिखता है। आप Live Loops टेम्पलेट चुन सकते हैं जिसमें वाद्य यंत्रों और पहले से रिकॉर्ड की हुई सेलों का सेट होता है या कोई ख़ाली ग्रिड चुन सकते हैं। आप ग्रिड में स्वयं की धुनें रिकॉर्ड कर सकते हैं और लूप या ऑडियो फ़ाइल जोड़ सकते हैं। आप ट्रैक दृश्य से ग्रिड में क्षेत्र भी जोड़ सकते हैं, रीमिक्स FX का उपयोग कर सकते हैंऔर ट्रैक दृश्य में Live Loops प्रदर्शन रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Live Loops टेम्पलेट चुनें
ध्वनि ब्राउज़र में Live Loops पर टैप करें।
“टेम्पलेट” ब्राउज़र में अतिरिक्त टेम्पलेटों को देखने के लिए बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें।
टेम्पलेट पर टैप करें।
अलग टेम्पलेट पर स्विच करें
Live Loops ग्रिड में “ब्राउज़र” बटन पर टैप करें।
“टेम्पलेट” ब्राउज़र में किसी अन्य टेम्पलेट पर टैप करें।