ऑडियो और MIDI फ़ाइलों को iPhone के लिए GarageBand में इंपोर्ट करें
आप अपने कंप्यूटर से ऑडियो और MIDI फ़ाइलें इंपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने GarageBand गीत में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप जोड़ सकते हैं :
ऑडियो फ़ाइलों को किसी वर्तमान ऑडियो रिकॉर्डिंग या ऐम्प ट्रैक पर
MIDI फ़ाइलों को किसी वर्तमान कीबोर्ड या Drums ट्रैक पर
ऑडियो या MIDI फ़ाइलों को नये ट्रैक पर
फ़ाइल ऐप का उपयोग करने वाली आपके गीत की ऑडियो या MIDI फ़ाइलें जो iCloud Drive या आपके और iPhone पर फ़ाइल ऐप के उपयोग से
आप AIFF, WAV, Apple Loops, AAC और MP3 ऑडियो फ़ाइलें इंपोर्ट कर सकते हैं। जब आप किसी ऑडियो फ़ाइल को इंपोर्ट करते हैं, तो यदि मूल फ़ॉर्मैट भिन्न हो तो उसे 44.1 kHz सैंपल दर, 16-बिट डेप्थ फ़ॉर्मैट में बदल दिया जाता है। Apple Loops के अपवाद के साथ, इंपोर्ट की गई ऑडियो फ़ाइलों में आपके द्वारा GarageBand में किए गए लय परिवर्तनों का अनुसरण नहीं किया जाता है।
जब आप किसी मल्टीट्रैक MIDI फ़ाइल को इंपोर्ट करते हैं तो GarageBand द्वारा MIDI फ़ाइल में हर ट्रैक के लिए नया कीबोर्ड ट्रैक बनाया जाता है। इसके नतीजे में बनने वाले ट्रैक की संख्या 32 से अधिक नहीं हो सकती है। आप मल्टीट्रैक MIDI फ़ाइलों को Live Loops के सेल में नहीं जोड़ सकते हैं।
अपने Mac से ऑडियो और MIDI फ़ाइलें इंपोर्ट करें
USB या USB-C केबल का उपयोग करके अपने iPhone को अपने Mac से कनेक्ट करें।
आपका कनेक्टेड और iPhone “स्थान” के नीचे Finder विंडो साइडबार में प्रदर्शित होता है।
अपने Mac पर अपने और iPhone, फिर फ़ाइल पर क्लिक करें।
GarageBand ऐप्स की सूची में दिखाई देता है।
ऑडियो या MIDI फ़ाइलों को ड्रैग करें जिन्हें आप सूची में दूसरी Finder विंडो से (या अपने Mac डेस्कटॉप से) GarageBand में इंपोर्ट करना चाहते हैं।
अपने iPhone पर GarageBand में पूरी ऑडियो या MIDI फ़ाइल को इंपोर्ट करने के लिए गीत सेक्शन को ऑटोमैटिक पर सेट करें; अन्यथा फ़ाइल का केवल वह हिस्सा इंपोर्ट होगा जो गीत के वर्तमान सेक्शन में फ़िट होता है।
ऑडियो या MIDI फ़ाइल इंपोर्ट करने के बाद आप गीत के सेक्शन को बड़ा कर सकते हैं फिर क्षेत्र का आकार बदल सकते हैं जिससे कि उसका अधिक हिस्सा चलाया जा सके।
ट्रैक दृश्य खोलने के लिए ट्रैक बटन पर टैप करें, फिर कंट्रोल बार में लूप ब्राउज़र बटन पर टैप करें।
यह पूछने वाला संदेश आएगा कि क्या आप ऑडियो या MIDI फ़ाइलों को GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर में ले जाना चाहते हैं।
फ़ाइलें ले जाएँ पर टैप करें।
फ़ाइलों को GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर में मूव किया गया है और अब ये लूप ब्राउज़र के फ़ाइल टैब में दृश्यमान हैं।
ऑडियो फ़ाइल का पूर्वावलोकन करने के लिए सूची में उस पर टैप करें।
ट्रैक दृश्य प्रदर्शित करने हेतु ऑडियो या MIDI फ़ाइल को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। फ़ाइल के बाएँ किनारे को बार या ताल (रूलर पर) के साथ वहाँ अलाइन जहाँ से आप उसे चलाना चाहते हैं।
यदि गीत का वर्तमान सेक्शन ऑटोमैटिक पर सेट नहीं हो, तो ऑडियो या MIDI फ़ाइल गीत से बनने वाला नया क्षेत्र वर्तमान गीत सेक्शन के अंत में ट्रिम होकर जुड़ जाएगा। आप गीत के सेक्शन को लंबा कर सकते हैं या लय को धीमा कर सकते हैं फिर क्षेत्र का आकार बदल सकते हैं ताकि उसका अधिक हिस्सा चलाया जा सके।
ऑडियो और MIDI फ़ाइलों को फ़ाइल ऐप के साथ इंपोर्ट करें
पूरी ऑडियो या MIDI फ़ाइल को इंपोर्ट करने के लिए गीत सेक्शन की लंबाई को ऑटोमैटिक पर सेट करें;अन्यथा फ़ाइल का केवल वह हिस्सा इंपोर्ट होगा जो गीत के वर्तमान सेक्शन में फ़िट होता है।
फ़ाइल इंपोर्ट करने के बाद आप गीत के सेक्शन को बड़ा कर सकते हैं फिर क्षेत्र का आकार बदल सकते हैं जिससे कि उसका अधिक हिस्सा चलाया जा सके।
ट्रैक दृश्य खोलने के लिए ट्रैक बटन पर टैप करें, कंट्रोल बार में लूप ब्राउज़र बटन पर टैप करें, फिर फ़ाइल पर टैप करें।
“फ़ाइल ऐप से आइटम ब्राउज़ करें” पर टैप करें, फिर इसे इंपोर्ट करने के लिए ऑडियो या MIDI फ़ाइल को खोजें और टैप करें।
ऑडियो फ़ाइल का पूर्वावलोकन करने के लिए सूची में उस पर टैप करें। आप प्रीव्यू करते समय वॉल्यूम को सूची में नीचे की ओर दिए गए स्लाइडर से नियंत्रित कर सकते हैं।
ट्रैक दृश्य प्रदर्शित करने हेतु ऑडियो या MIDI फ़ाइल को बाएँ या दाएँ ड्रैग करें। फ़ाइल के बाएँ किनारे को बार या ताल (रूलर पर) के साथ वहाँ अलाइन जहाँ से आप उसे चलाना चाहते हैं।
यदि गीत का वर्तमान सेक्शन ऑटोमैटिक पर सेट नहीं हो, तो ऑडियो या MIDI फ़ाइल गीत से बनने वाला नया क्षेत्र वर्तमान गीत सेक्शन के अंत में ट्रिम होकर जुड़ जाएगा। आप गीत के सेक्शन को लंबा कर सकते हैं या लय को धीमा कर सकते हैं फिर क्षेत्र का आकार बदल सकते हैं ताकि उसका अधिक हिस्सा चलाया जा सके।