
iPhone के लिए GarageBand के साथ गीत शेयर करें
आप गीत को या तो GarageBand प्रोजेक्ट, ऑडियो फ़ाइल या रिंगटोन के रूप में शेयर कर सकते हैं। आप GarageBand गीतों को Mac से या अपने अन्य ऐप से इस पर शेयर कर सकते हैं और iPhoneपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं। आप गीत को ईमेल से भेज सकते हैं और आस-पास के डिवाइस से AirDrop या iCloud का उपयोग करके शेयर कर सकते हैं।
आप अन्य iPad या iPhone पर बनाए गए GarageBand गीत को इंपोर्ट कर सकते हैं। हालाँकि आप iPad के लिए GarageBand और iPhone के लिए GarageBand में को इंपोर्ट नहीं करसकते हैं, आप Mac के लिए Logic Pro में बनाए गए प्रोजेक्ट केविशेष iPad और iPhone संगत संस्करण खोल सकते हैं।
आप iPhone के लिए GarageBand में नए ट्रैक को जोड़ सकते हैं, संपादित कर सकते हैं और व्यवस्थित कर सकते हैं। जब आप Mac के लिए GarageBand या Mac के लिए Logic Pro में फिर प्रोजेक्ट खोलते हैं तो मूल प्रोजेक्ट में नए ट्रैक जोड़ दिए जाते हैं। iOS के लिए GarageBand से Mac के लिए GarageBand में प्रोजेक्ट शेयर करें और iOS के लिए GarageBand से Mac के लिए Logic Pro में प्रोजेक्ट शेयर करें देखें।
गीत को Mac पर शेयर करें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “शेयर करें” पर टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को संपादन योग्य GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
फ़ाइल में सहेजें पर टैप करें (अगर आपको यह नहीं दिखाई देता है, तो अधिक पर टैप करें)।
iOS के लिए GarageBand को ढूँढें और टैप करें, फिर सहेजें पर टैप करें।
USB केबल का उपयोग करके अपने iPhone को अपने Mac से कनेक्ट करें।
अपने Mac पर Finder विंडो खोलें, साइडबार में अपना iPhone चुनें, फ़ाइल पर क्लिक करें, फिर ऐप्स सूची में GarageBand के आगे प्रकटन तीर पर क्लिक करें।
गीत को GarageBand सूची से Finder पर ड्रैग करें।
आप GarageBand प्रोजेक्ट को अपने Mac पर GarageBand में खोल सकते हैं या ऑडियो फ़ाइल को अपने कंप्यूटर पर संगीत ऐप में चला सकते हैं। आप Windows कंप्यूटर पर GarageBand प्रोजेक्ट नहीं खोल सकते हैं।
गीतों को GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर के उपयोग से Mac पर शेयर करें
GarageBand द्वारा GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर का उपयोग उन ऑडियो फ़ाइलों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है जिन्हें आप GarageBand में इंपोर्ट कर सकते हैं या अन्य संगीत ऐप्स के साथ उपयोग कर सकते हैं। आप बैकअप बनाने या अन्य ऐप्स के साथ कॉन्टेंट का उपयोग करने के लिए अपने Mac पर GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर को कॉपी सकते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “शेयर करें” पर टैप करें।
गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी दर्ज करें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
फ़ाइल में सहेजें पर टैप करें (अगर आपको यह नहीं दिखाई देता है, तो अधिक पर टैप करें)।
iOS के लिए GarageBand फ़ोल्डर को ढूँढें और टैप करें, GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर पर टैप करें, फिर “सहेजें” पर टैप करें।
एक स्टीरियो ऑडियो फ़ाइल GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर पर सहेजी गई है।
USB केबल का उपयोग करके अपने iPhone को अपने Mac से कनेक्ट करें।
अपने Mac पर Finder विंडो खोलें, साइडबार में अपना iPhoneचुनें, फ़ाइल पर क्लिक करें, फिर ऐप्स सूची में GarageBand के लिए प्रकटन तीर पर क्लिक करें।
GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर प्रदर्शित होता है।
GarageBand फ़ाइल ट्रांसफ़र फ़ोल्डर को Finder पर ड्रैग करें।
गीत को ईमेल में भेजें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “शेयर करें” पर टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को संपादन योग्य GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
मेल पर टैप करें।
अटैचमेंट के तौर पर गीत के साथ एक नई ईमेल बनाई जाती है।
ईमेल में प्राप्तकर्ता पते और विषय की जानकारी दर्ज करें।
संदेश टेक्स्ट को संपादित करने के लिए ईमेल के मुख्य भाग पर टैप करें।
ईमेल तैयार होने पर “भेजें” बटन
 पर टैप करें।ईमेल भेजने के लिए कम से कम एक प्राप्तकर्ता जोड़ने आवश्यक है।
संदेश का उपयोग करके गीत भेजें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में आप जिस गीत को शेयर करना चाहते हैं, उसे टच और होल्ड करें, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
संदेश पर टैप करें।
प्रति फ़ील्ड में संदेश के लिए प्राप्तकर्ता दर्ज करें और विकल्प के रूप में संदेश फ़ील्ड पर टैप करें और संदेश का टेक्स्ट दर्ज करें।
संदेश तैयार होने पर “भेजें” बटन
 पर टैप करें।संदेश भेजने के लिए कम से कम एक प्राप्तकर्ता जोड़ना आवश्यक है।
GarageBand गीत को Clips ऐप पर भेजें
आप अपने GarageBand गीत को Clips ऐप के साथ बनाए गए वीडियो में जोड़ सकते हैं, जो App Store से उपलब्ध है।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “शेयर करें” पर टैप करें।
गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
“इसमें खोलें” पर टैप करें, फिर ऐप्स की सूची में से क्लिप पर टैप करें।
Clips ऐप खुल जाता है और प्रोजेक्ट की सूची दिखाता है।
उस प्रोजेक्ट पर टैप करें जिसमें आप गीत जोड़ना चाहते हैं।
यदि Clips के वीडियो प्रोजेक्ट में इंपोर्ट किया गया ऑडियो नहीं है, तो गीत प्रोजेक्ट में जोड़ दिया जाता है। यदि प्रोजेक्ट में पहले से ही इंपोर्टेड ऑडियो है, तो आप “बदलें” पर टैप करके उसे बदलने के लिए चुन सकते हैं।
महत्वपूर्ण : इंपोर्ट किया गया ऑडियो बदलने की क्रिया को पहले जैसा नहीं किया जा सकता है।
“पूर्ण” पर टैप करें।
गीत को अन्य ऐप में अपने iPhone
आप GarageBand गीत को अपने और iPhoneपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं। ऐप इनके साथ संगत होना चाहिए iPhone “इसमें खोलें” फ़ीचर।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में आप जिस गीत को दूसरे ऐप में खोलना चाहते हैं, उसे टच और होल्ड करें, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
“इसमें खोलें” पर टैप करें, फिर किसी ऐप आइकॉन पर टैप करें।
यदि कोई भी संगत ऐप्स आपके और iPhoneपर नहीं है, तो सूची ख़ाली है।
iPhone के लिए GarageBand गीत एक्सपोर्ट करें Mac से iPad में।
अगर आपने अन्य iPhone या iPad पर बनाया गया कोई गीत अपने Mac पर पहले ही शेयर कर दिया है, तो आप वह गीत अपने Mac से अपने iPhone में एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
नोट : क्योंकि Mac के लिए GarageBand वे अतिरिक्त फ़ीचर और फ़ंक्शनैलिटी पेश करता है जो iPhoneके लिए GarageBand में नहीं पाए जाते हैं, इसलिए आप Mac के लिए GarageBand गीत को iPhoneपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं।
अपने iPhone को अपने Mac से कनेक्ट करें USB केबल का इस्तेमाल करके।
अपने Mac पर Finder विंडो खोलें, साइडबार में अपना iPhone चुनें, फ़ाइल पर क्लिक करें, फिर ऐप्स सूची में GarageBand चुनें।
अपने Mac डेस्कटॉप से या अन्य Finder विंडो से ऐप्स सूची में GarageBand आइकॉन पर कोई गीत ड्रैग करें।
आप कोई गीत इसमें खोल सकते हैं iPhone के लिए GarageBand “मेरे गीत” ब्राउज़र में सहेजे जाते हैं।
AirDrop के उपयोग से नज़दीकी डिवाइस पर गीत शेयर करें
आप AirDrop के उपयोग से अन्य डिवाइस पर गीत शेयर कर सकते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर निम्न में से एक कार्य करें :
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
Airdrop पर टैप करें, जिस डिवाइस के साथ शेयर करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
एक सूचना प्राप्त करने वाले डिवाइस पर दिखाई देती है। उस डिवाइस पर गीत डाउनलोड होने के बाद वह GarageBand में खुलेगा (यदि GarageBand ही एकमात्र संगत ऐप हो) या संगत संगीत ऐप की एक सूची प्रदर्शित होगी।
iCloud Drive के उपयोग से अन्य यूज़र के साथ सहयोग करें
आप iCloud Drive में संग्रहित गीतों पर आपके साथ सहयोग करने के लिए लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं। जब आप या सहयोगकर्ता किसी गीत को या GarageBand को बंद करते हैं तो नवीनतम परिवर्तनों के साथ गीत iCloud पर अपडेट हो जाता है। यदि एकाधिक डिवाइस पर किए गए परिवर्तन सिंक में नहीं हैं तो नए परिवर्तनों के साथ गीत की प्रति को iCloud Drive में मूल गीत के समान स्थान पर सहेज दिया जाता है।
सुनिश्चित करें कि आप अपने Apple खाते में साइन इन हैं और यह कि आपके सहयोगकर्ता ऐसे सभी डिवाइस पर उनके Apple खातों में साइन इन हैं जिनसे आप शेयर करना चाहते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में iCloud Drive में उस गीत को ढूँढें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, शेयर करें पर टैप करें, प्रोजेक्ट पर टैप करें, कॉपी भेजें पर टैप करें,त फिर पॉप-अप मेन्यू से सहयोग करें चुनें।
ऐक्सेस और अनुमति सेटिंग बदलने के लिए "केवल आमंत्रित लोग संपादन कर सकते हैं” पर टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
संदेश का उपयोग कर अपने गीत का लिंक शेयर करने के लिए संदेश पर टैप करें।
ईमेल में अपने गीत का लिंक भेजने के लिए मेल पर टैप करें।
GarageBand गीत को शेयरिंग एक्सटेंशन का उपयोग करके शेयर करें।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में आप जिस गीत को शेयर करना चाहते हैं, उसे टच और होल्ड करें, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
गीत को ऑडियो फ़ाइल के रूप में भेजने के लिए : गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी चुनें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें, फिर शेयर करें पर टैप करें।
गीत को GarageBand प्रोजेक्ट के रूप में भेजें : प्रोजेक्ट पर टैप करें।
सोशल नेटवर्क या सेवा के आइकॉन पर टैप करें।
अपने सोशल नेटवर्क या सेवा के लिए डायलॉग में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
शेयरिंग एक्सटेंशन का उपयोग करके GarageBand गीतों को शेयर करने से पहले आपको एक या अधिक ऐसे एप्स इंस्टॉल करने होंगे जिनमें शेयरिंग एक्सटेंशन हों।
GarageBand गीत को रिंगटोन या SMS टोन के रूप में शेयर करें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर रिंगटोन पर टैप करें।
रिंगटोन एक्सपोर्ट करें डायलॉग खुलेगा। डिफ़ॉल्ट रूप से रिंगटोन को गीत का नाम ही दिया जाता है।
एक्सपोर्ट की गई रिंगटोन की अधिकतम लंबाई 30 सेकंड होती है। यदि एक्सपोर्ट की गई रिंगटोन अधिकतम अनुमत लंबाई से अधिक की हो, तो एक डायलॉग प्रदर्शित होता है। GarageBand में रिंगटोन को ऑटोमैटिकली छोटा करने के लिए “जारी रखें” पर टैप करें या गीत पर वापस लौटने के लिए “रद्द करें” पर टैप करें ताकि आप ख़ुद उसे छोटा कर सकें।
रिंगटोन का नाम बदलने के लिए नाम पर टैप करें और नया नाम टाइप करें।
“एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
दिखाई देने वाले डायलॉग में, निम्न में से कोई कार्य करें :
“मेरे गीत” ब्राउज़र पर वापस आएँ : “ठीक” पर टैप करें।
रिंगटोन का उपयोग चुनें : “ध्वनि को इस रूप में उपयोग करें” पर टैप करें फिर निम्न में से कोई कार्य करें :
मौजूदा रिंगटोन को प्रतिस्थापित करके रिंगटोन को अपनी मानक रिंगटोन के रूप में उपयोग करें : “मानक रिंगटोन” पर टैप करें।
मौजूदा SMS टोन को प्रतिस्थापित करके रिंगटोन को अपनी मानक SMS टोन के रूप में उपयोग करें : “मानक SMS टोन” पर टैप करें।
अपने संपर्कों की सूची देखें : “संपर्क के लिए निर्धारित करें” पर टैप करें फिर उस संपर्क पर टैप करें जिसके साथ आप रिंगटोन का उपयोग करना चाहते हैं।
रिंगटोन निर्धारित किए बिना “मेरे गीत” ब्राउज़र पर वापस आएँ : “पूर्ण” पर टैप करें।
एक्सपोर्ट किए गए GarageBand रिंगटोन को प्रबंधित करें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, “शेयर करें” पर टैप करें, फिर रिंगटोन पर टैप करें।
रिंगटोन एक्सपोर्ट करें डायलॉग में, अपनी रिंगटोन पर टैप करें।
एक विंडो खुलेगी जिसमें पहले एक्सपोर्ट किए हुए सभी रिंगटोन प्रदर्शित होंगे।
रिंगटोन डिलीट करने के लिए, इसके नाम पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर डिलीट करें” पर टैप करें।
पूरा होने पर डायलॉग से बाहर कहीं भी टैप करें।
रिंगटोन डिलीट किए बिना (या अगर कोई मौजूदा रिंगटोन न हो तो) “रिंगटोन एक्सपोर्ट करें डायलॉग” पर वापस लौटने के लिए “रिंगटोन एक्सपोर्ट करें” पर टैप करें।
GarageBand गीत को iMovie के माध्यम से YouTube या Facebook पर भेजें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं, फिर “शेयर करें” पर टैप करें।
गीत पर टैप करें, वांछित ऑडियो गुणवत्ता चुनें, कलाकार, संगीतकार और शीर्षक की जानकारी दर्ज करें, विकल्प के रूप में ऑडियो फ़ाइल की इमेज जोड़ें।
“शेयर करें” पर टैप करें, फिर iMovie पर टैप करें।
नोट : अगर आपको iMovie दिखाई नहीं देती है, तो ऐप बटन की पंक्ति के ऊपर बाईं ओर स्वाइप करें, अधिक पर टैप करें, फिर अपने शेयरिंग विकल्प कस्टमाइज़ करने के लिए संपादित करें पर टैप करें।
अपना विचार किसी नये iMovie प्रोजेक्ट में जोड़ें, फिर प्राप्त होने वाली फ़िल्म को YouTube या Facebook पर शेयर करें।
यदि आपके और iPhoneपर iMovie इंस्टॉल नहीं है, तो इसे App Store से डाउनलोड करें।