
iPad के लिए GarageBand के साथ iCloud का उपयोग करें
इनमें : iPad के लिए GarageBandआप अपने गीत iCloud Drive पर सहेज सकते हैं और फिर उन्हें अन्य डिवाइस या अन्य ऐप से खोल सकते हैं। आप iCloud Drive में संग्रहित गीत भी खोल सकते हैं और उन्हें अपने iPadपर डाउनलोड कर सकते हैं।
जब आप किसी गीत को या GarageBand को बंद करते हैं तो आपके द्वारा किए गए नवीनतम परिवर्तनों के साथ गीत iCloud पर अपडेट हो जाता है। यदि एकाधिक डिवाइस पर किए गए परिवर्तन सिंक में नहीं हैं तो सबसे नए परिवर्तनों के साथ गीत की प्रति को iCloud Drive में मूल गीत के समान स्थान पर सहेज दिया जाता है।
GarageBand के लिए iCloud को चालू करें
GarageBand के साथ iCloud Drive का उपयोग करने से पहले आपको iCloud को अपने iPadपर सेटिंग में सेटअप करना चाहिए।
बंद करें iPad के लिए GarageBandपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं।
“होम” स्क्रीन पर “सेटिंग” पर टैप करें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर टैप करें।
दाईं ओर iCloud पर टैप करें,ड्राइव पर टैप करें, फिर सुनिश्चित करें कि “यह iPadचालू है।
ऐप सिंकिंग को iCloud Drive में टैप करें, फिर सुनिश्चित करें कि GarageBand स्विच चालू है।
हो सकता है कि आपको GarageBand का आइकॉन देखने के लिए नीचे स्क्रोल करना पड़े।
अधिक जानकारी के लिए iCloud सहायता वेबसाइट देखें।
iCloud Drive में गीत अपलोड करें
“मेरे गीत” ब्राउज़र में उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं, फिर “ले जाएँ” पर टैप करें।
iCloud Drive में सहेजे गए स्थान पर नैविगेट करें, फिर कॉपी करें पर टैप करें।
गीत को iCloud Drive से अपने iPad
“मेरे गीत” ब्राउज़र में iCloud Drive में उस GarageBand गीत को ढूँढें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं, फिर “ले जाएँ” पर टैप करें।
अपने iPadपर सहेजे गए स्थान पर नैविगेट करें, फिर “कॉपी” पर टैप करें।
iCloud Drive से गीत खोलें
iCloud Drive से डाउनलोड के लिए उपलब्ध गीत iCloud डाउनलोड बैज़
के साथ दिखाई देते हैं।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में iCloud Drive में उस GarageBand गीत को ढूँढें और टैप करें जिसे आप खोलना चाहते हैं।
गीत डाउनलोड हो गया है। iCloud का नया संस्करण उपलब्ध होने पर वह आपके iPadपर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं। आपके iPad का संस्करण नया होने पर वह iCloud पर अपलोड होता है।
iCloud Drive में गीत बनाएँ
“मेरे गीत” ब्राउज़र में iCloud Drive में नैविगेट करें, फिर iOS फ़ोल्डर के लिए GarageBand को ढूँढें और टैप करें।
निम्न में से कोई एक कार्य करें :
स्क्रीन के ऊपरी-दाईं कोने में गीत जोड़ें बटन
पर टैप करें।दाईं ओर गीत बनाएँ पर टैप करें।
ध्वनि ब्राउज़र खुलेगा जहाँ पर आप गीत में उपयोग करने के लिए किसी भी स्पर्श वाद्य यंत्र का चयन कर सकते हैं। गीत बंद कर देने पर नवीनतम बदलाव iCloud Drive में मूल स्थान पर सहेज दिए जाते हैं।
iCloud Drive में गीत डिलीट करें
जब आप iCloud Drive में गीत डिलीट करते हैं तो वह गीत आपके सभी डिवाइस से डिलीट हो जाता है।
“मेरे गीत” ब्राउज़र में iCloud Drive में उस GarageBand गीत को ढूँढें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
उस गीत को टच और होल्ड करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।
यदि आप GarageBand के लिए iCloud को बंद करते हैं, तो iCloud Drive में संग्रहित आपके गीत आपके iPad से डिलीट हो जाएँगे, लेकिन iCloud Drive में संग्रहित रहेंगे। यदि आप iCloud को बंद करके अपने गीतों को अपने iPad पर रखना चाहते हैं, तो iCloud को बंद करने से पहले आपको उन गीतों की नक़ल बनानी पड़ेगी जिन्हें आप रखना चाहते हैं।