इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा

iPad के लिए GarageBand के साथ MPE नियंत्रकों का उपयोग करें
आप GarageBand ऐसे नियंत्रकों के साथ कर सकते हैं जो MIDI पॉलीफ़ोनिक एक्सप्रेशन (MPE) का समर्थन करते हों। MPE द्वारा प्रत्येक नोट उसके स्वयं के MIDI चैनल को असाइन किए जाते हैं ताकि पिच, टैंबर और एक्सप्रेशन नियंत्रण के बारे में जानकारी को एक-एक स्वर पर लागू हो जाए।
MPE नियंत्रणों के लिए समर्थन चालू करें
GarageBand बंद करें।
सेटिंग ऐप खोलें, साइडबार में ऐप्स पर टैप करें, फिर GarageBand चुनें।
“MPE कंट्रोलर का समर्थन करें” स्विच पर टैप करें।