iPad के लिए GarageBand में Live Loops ग्रिड में काम करें
Live Loops ग्रिड पर आप अपनी संगीतमय धुनों को रिकॉर्ड करते, बजाते और संपादित करते हैं। ग्रिड में सेल शामिल हैं जो ख़ाली या भरी हो सकती हैं। सेल में स्पर्श वाद्य यंत्र रिकॉर्डिंग, लूप या ऑडियो फ़ाइल हो सकती हैं। आप एकल सेलों को मुक्त रूप से शुरू कर सकते हैं और रोक सकते हैं या एकाधिक चयनित सेलों को सिंक में शुरू कर सकते हैं।
ग्रिड में सेलें पंक्तियों और स्तंभोंके रूप में व्यवस्थित रहती हैं। ट्रैक दृश्य में किसी ट्रैक के समान प्रत्येक पंक्ति एक ही स्पर्श वाद्य यंत्र का उपयोग करती है और एक समय में पंक्ति में केवल एक ही सेल को बजाया जा सकता है। एक पंक्ति की सेलों की लंबाई (अवधि) अलग-अलग हो सकती है। स्तंभ में नीचे की ओर स्थित ट्रिगर का उपयोग करके आप स्तंभ में सेलों को एक-एक करके बजा सकते हैं या स्तंभ में सेलों के लिए प्लेबैक को लगातार शुरू कर सकते हैं।
वर्तमान टाइम स्नैप सेटिंग का अनुसरण करते हुए ग्रिड में सेलों को बजाएँ या अन्य कार्य करें। टाइम स्नैप यह निश्चित करता है कि आपके परिवर्तन किसी अर्थपूर्ण संगीतमय बिन्दु (ताल या बार) से शुरू हो, ताकि वे अन्य सेलों के साथ सिंक हो जाएँ। जब आप ग्रिड में काम कर रहे हों तब आप टाइम स्नैप मान सेट कर सकते हैं और उसे बदल सकते हैं।
ग्रिड के लिए टाइम स्नैप मान सेट करें
ग्रिड के ऊपरी दाएँ कोने में स्थित टाइम स्नैप मान पर टैप करें फिर पॉपअप मेनू से टाइम स्नैप मान चुनें। आप टाइम स्नैप मान पर टैप कर सकते हैं और एक गति में मान को चुनने के लिए स्वाइप कर सकते हैं।
टाइम स्नैप बंद करें
टाइम स्नैप मान के रूप में “बंद करें” को चुनें
ग्रिड को ज़ूम इन या आउट करें
निम्न में से कोई एक कार्य करें:
पंक्ति हेडर को पिंच करें।
स्तंभ ट्रिगर को पिंच करें।
सेल संपादन के चालू रहने पर आप ग्रिड को ज़ूम इन या आउट करने के लिए उस पर सीधे पिंच कर सकते हैं।
ग्रिड को स्क्रोल करें
कोई छिपे हुए ट्रैक दिखाएँ : पंक्ति हेडर को लंबवत स्वाइप करें।
ग्रिड का कोई अन्य भाग देखें : स्तंभ ट्रिगर को क्षैतिज रूप से स्वाइप करें।
सेल संपादन के चालू रहने पर आप सेल को स्पर्श करके दबाए रख सकते हैं फिर ग्रिड के अन्य भाग को दिखाने के लिए क्षैतिज रूप से या लम्बवत रूप से स्वाइप कर सकते हैं।