iPad के लिए GarageBand में एर्हू बजाएँ
एर्हू चीन का पारंपरिक वाद्य यंत्र है जिसका मुख्य हिस्सा छोटा और गर्दन वाला हिस्सा लंबा होता है। स्ट्रिंग पंचम में ट्यून किए हुए होते हैं। बो को स्ट्रिंग पर से कभी भी उठाया नहीं जाता है बल्कि उसे उनके बीच से ले जाया जाता है जिससे निरंतर ध्वनि निकलती है। बजाने की शैलियों में ग्लिसांडो, ग्रेस स्वर, थ्रिल, वाइब्रेटो और विशेष हॉर्स प्रभाव शामिल है जिसमें ऊपरी ग्लिसांडो हारमोनिक और डीप वाइब्रेटो का उपयोग करता है।
एर्हू खोलें
“ब्राउज़र” बटन पर टैप करें, World के लिए स्वाइप करें, फिर “एर्हू” बटन पर टैप करें।
कॉर्ड स्ट्रिप का उपयोग करें
कॉर्ड दृश्य पर स्विच करने के लिए कॉर्ड/स्वर बटन पर टैप करें।
ग्लिसांडो बजाने के लिए कॉर्ड स्ट्रिप को ऊपर या नीचे स्वाइप करें। आप एकल स्वरों को बजाने के लिए टैप भी कर सकते हैं।
आप बजाने के लिए स्वयं की कस्टम कॉर्ड भी जोड़ सकते हैं।
पैटर्न बजाएँ
कॉर्ड दृश्य पर स्विच करने के लिए कॉर्ड/स्वर बटन पर टैप करें।
ऑटोप्ले स्लाइडर को संख्यांकित स्थितियों में से किसी एक पर ड्रैग करें।
कॉर्ड स्ट्रिप पर टैप करें। भिन्न कॉर्ड स्ट्रिप पर टैप करने पर उस कॉर्ड के स्वरों के साथ समान पैटर्न बजाया जाता है।
बजाए जा रहे पैटर्न को रोकने के लिए कॉर्ड स्ट्रिप पर फिर टैप करें।
स्वरों को एक-एक कर बजाएँ
स्वर दृश्य पर स्विच करने के लिए कॉर्ड/स्वर बटन पर टैप करें।
निम्नलिखित में से कोई भी एक कार्य करें :
स्वर बजाएँ : फ़िंगरबोर्ड पर स्ट्रिंग पर टैप करें। स्वरों के बीच ग्लिसांडो करने के लिए क्षैतिज रूप से अपनी उँगली हिलाएँ। स्वरों को तेज़ या कोमल बजाने के लिए अपनी उँगली को लम्बवत रूप से हिलाएँ।
ग्रेस स्वर जोड़ें : बजाते समय ग्रेस स्वर बटन को टच और होल्ड करें।
ट्रिल बजाएँ : बजाते समय ट्रिल बटन को टच और होल्ड करें। आप अपनी उँगली बटन की ओर या उससे दूर ले जाकर ट्रिल की गति को नियंत्रित कर सकते हैं।
हॉर्स प्रभाव का उपयोग करें : बजाते समय “हॉर्स प्रभाव” बटन पर टच और होल्ड।
किसी विशिष्ट स्केल के लिए स्वर बजाएँ : स्केल बटन पर टैप करें, फिर अपनी वांछित स्केल को चलाने के लिए उस पर टैप करें।
वाइब्रेटो जोड़ें
वाइब्रेटो स्लाइड को दाएँ ड्रैग करें। आप वाइब्रेटो की मात्रा को अपना iPad पर स्थानीय रूप से संग्रहित नहीं हैं।