iPad के लिए GarageBand में, Live Loops में कोई टच इंस्ट्रूमेंट चलाएँ
आप ग्रिड में ख़ाली पंक्ति के लिए स्पर्श वाद्य यंत्र चुन सकते हैं। आपके द्वारा रिकॉर्ड की जाने वाली कोई भी सेल उस पंक्ति के लिए स्पर्श वाद्य यंत्र का उपयोग करती है। यदि आपने ऑडियो रिकॉर्डर या ऐम्प स्पर्श वाद्य यंत्र चुना है, तो आप ग्रिड में ख़ाली सेलों में लूप भी जोड़ सकते हैं।
यदि आपने किसी ख़ाली पंक्ति के लिए स्पर्श वाद्य यंत्र के रूप में Drummer चुना है, तो वर्तमान Drummer सेटिंग्ज़ का उपयोग करते हुए पंक्ति में पहली सेल में पीला Drummer क्षेत्र जोड़ दिया जाता है।
ख़ाली ग्रिड पंक्ति के लिए स्पर्श वाद्य यंत्र चुनें
ग्रिड के नीचे नई ख़ाली पंक्ति बनाने के लिए “पंक्ति जोड़ें” बटन ट्रैक हेडर के नीचे पर टैप करें।
ख़ाली पंक्ति में सेल पर टैप करें फिर वाद्य यंत्र पर टैप करें।
ध्वनि ब्राउज़र खोल दिया जाता है।
जिस वाद्य यंत्र का आप उपयोग करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
Live Loops ग्रिड पर वापस जाने के लिए कंट्रोल बार में Live Loops बटन पर टैप करें।