
Mac पर Apple Games ऐप में अपनी गेम लाइब्रेरी एक्सप्लोर और व्यवस्थित करें
Apple Games ऐप में, आप Apple Arcade शीर्षक ब्राउज़ कर सकते हैं, अपने डाउनलोड किए गए गेम देख सकते हैं और अपनी लाइब्रेरी में अपनी उपलब्धियों को ट्रैक कर सकते हैं। आप जो खोज रहे हैं उसे जल्दी से ढूँढने के लिए अपने गेम सॉर्ट और फ़िल्टर भी कर सकते हैं।
अपने गेम देखें और व्यवस्थित करें
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें :
अपने गेम ब्राउज़ करें : “आपके गेम” के अंतर्गत गेम्स की सूची में स्क्रोल करें।
अपने गेम सॉर्ट करें :
पर क्लिक करें, फिर सॉर्ट विकल्प (हालिया गेम, नाम या आकार) चुनें।अपने गेम फ़िल्टर करें :
पर क्लिक करें, फिर कोई ख़ास गेम दिखाने के लिए फ़िल्टर विकल्प चुनें (इस Mac पर, Apple Arcade, गेम खेलते हुए दोस्त, कंट्रोलर समर्थन, समर्थन चुनौती या श्रेणियाँ)। फ़िल्टर साफ़ करने के लिए
पर क्लिक करें, फिर “फ़िल्टर साफ़ करें” पर क्लिक करें।नुस्ख़ा : केवल आपके Mac पर अभी इंस्टॉल किए गए गेम देखने के लिए “इस Mac पर” फ़िल्टर चुनें।
किसी गेम के लिए अपनी उपलब्धियाँ देखें
समर्थित गेम के लिए अपने Game Center की उपलब्धियाँ ट्रैक करें। आप अपनी प्रगति देख सकते हैं और देख सकते हैं कि आपने कौन से गोल पूरे कर लिए हैं।
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर उपलब्धियाँ पर क्लिक करें।
अपनी उपलब्धियों को व्यवस्थित करने के लिए
पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।वह गेम चुनें जिसकी उपलब्धियाँ आप देखना चाहते हैं।
Apple Arcade गेम ब्राउज़ करें
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।लाइब्रेरी पर क्लिक करें, फिर Apple Arcade पर क्लिक करें।
पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक काम करें : प्रीव्यू दिखाएँ को चालू या बंद करें।
गेम की रिलीज़ तिथि, अंतिम बार अपडेट किया गया, नाम या श्रेणी के अनुसार सॉर्ट करें।
कंट्रोलर समर्थन, मल्टीप्लेयर या आयु रेटिंग के आधार पर गेम फ़िल्टर करें।
कोई गेम डिलीट करें
आप Apple Games ऐप से सीधे गेम डिलीट करके अपने Mac पर जगह ख़ाली कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple Games ऐप
पर जाएँ।लाइब्रेरी पर क्लिक करें।
उस गेम पर कंट्रोल-क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, फिर “गेम डिलीट करें” चुनें।