Mac पर मौजूद Freeform बोर्ड को डिलीट करें
आप उन Freeform बोर्ड को डिलीट कर सकते हैं जिनकी अब आपको ज़रूरत नहीं है।
बोर्ड डिलीट करें
अपने Mac पर Freeform ऐप के साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
एक या अधिक बोर्ड चुनें, फिर डिलीट दबाएँ।
मेरे डिलीट किए हुए बोर्ड का क्या होता है?
यदि आप किसी बोर्ड को डिलीट करते हैं, तो वह “हालिया डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में मूव हो जाता है। आप “हालिया डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में कुल 30 दिन तक बोर्ड को देख सकते हैं और बोर्ड को रिकवर कर सकते हैं।
यदि आप ऐसा बोर्ड डिलीट करते हैं जिसमें आपको सहभागी के रूप में जोड़ा गया था, तो आपके सभी डिवाइस से बोर्ड डिलीट हो जाता है, हालाँकि यदि आपके पास अब भी वह लिंक है जो आपको बोर्ड खोलने हेतु आमंत्रित किए जाने के समय प्राप्त हुई थी, तो आप इसे फिर से ऐक्सेस कर सकते हैं।
यदि आप वह बोर्ड डिलीट करते हैं जिसे आपने दूसरों के साथ शेयर किया था, तो वह बोर्ड आपके और सहभागियों के सभी डिवाइस से डिलीट हो जाता है। देखें बोर्ड शेयर करें।
हाल में डिलीट किए गए बोर्ड को रिकवर करें या स्थायी रूप से डिलीट करें
अपने Mac पर Freeform ऐप में, साइडबार में “हालिया डिलीट किए गए” पर क्लिक करें, फिर बोर्ड चुनें।
यदि आपको साइडबार दिखाई नहीं देता है, तो दृश्य > “साइडबार दिखाएँ" चुनें।
निम्न में से कोई एक करें :
हाल में डिलीट किए गए बोर्ड को रिकवर करें : “हालिया डिलीट किए गए” फ़ोल्डर में किसी बोर्ड पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “रिकवर करें” चुनें।
हाल में डिलीट किए गए बोर्ड को स्थायी रूप से डिलीट करें : डिलीट दबाएँ, फिर डायलॉग में “डिलीट करें” पर क्लिक करें।