कोडेक

कंप्रेसर/डीकंप्रेसर या एनकोड/डिकोड का संक्षिप्त रूप। सॉफ़्टवेयर जिसका इस्तेमाल वीडियो या ऑडियो को उसके वर्तमान स्वरूप से डिजिटल रूप से कंप्रेस किए गए अलग रूप में बदलने के लिए किया जाता है। H.264, HEVC और Apple ProRes सामान्य वीडियो कोडेक हैं।