इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
Mac OS विस्तारित प्रारूप
Mac OS विस्तारित (जर्नल्ड) प्रारूप फ़ाइल सिस्टम macOS Sierra या इसके पूर्व संस्करणों के लिए पूर्वनिर्धारित फ़ाइल सिस्टम है। यह पदानुक्रमिक फ़ाइल सिस्टम को बनाए रखने के लिए जर्नलिंग तकनीक का उपयोग करता है तथा एक ऐसा एन्क्रिप्शन विकल्प प्रदान करता है, जिसका उपयोग करके आप डिस्क के अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
macOS High Sierra में इसकी जगह Apple File System (APFS) ने ले ली है, जो सशक्त स्टेट ड्राइव वाले Mac कंप्यूटरों के लिए पूर्वनिर्धारित फ़ाइल सिस्टम है।