Active Directory में डोमेन पासवर्ड नीतियाँ
बाइंड समय पर (और उसके बाद सामयिक अंतराल पर), macOS पासवर्ड नीतियों के लिए Active Directory डोमेन से पूछता है। ये नीतियाँ Mac पर सभी नेटवर्क और मोबाइल खातों के लिए लागू की जाती हैं।
नेटवर्क खातों के उपलब्ध होने पर किसी लॉगइन प्रयास के दौरान, macOS, Active Directory से किसी पासवर्ड बदलाव के आवश्यक होने के पहले समय अवधि निर्धारित करने के लिए पूछता है। पूर्वनिर्धारित रूप से, पासवर्ड बदलाव की आवश्यकता १४ दिनों में होती है, और यूज़र को लॉगइन करने और नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाता है। यदि यूज़र पासवर्ड बदलता है, तो यह बदलाव Active Directory के साथ ही साथ मोबाइल खाते (यदि कोई कॉन्फ़िगर किया गया है तो) में भी होता है, और लॉगइन कीचेन पासवर्ड को अपडेट होता है। यदि यूज़र पासवर्ड अनुरोध को खारिज़ करता है, तो अनुरोध समय समाप्ति के दिन के पहले तक दिखाई देती है। लॉगिइन करने के लिए २४ घंटे के भीतर पासवर्ड बदलने की आवश्यकता होती है।
निम्न को टाइप करके कोई macOS ऐडमिनिस्ट्रेटर कमांड लाइन से लॉगइन विंडो की डिफ़ॉल्ट समय समाप्ति की सूचना को बदल सकता है :
defaults write /Library/Preferences/com.apple.loginwindow PasswordExpirationDays -int <number of days>