Mac पर डाइरेक्टरी यूटिलिटी में किसी यूज़र के लिए LDAP बाइंड प्रमाणन सक्रिय करें
LDAP डाइरेक्टरी डोमेन में संग्रहित किए हुए यूज़र खाते के लिए आप LDAP बंधित प्रमाणन का उपयोग सक्षम कर सकते हैं। जब आप इस पासवर्ड सत्यापन तकनीक का उपयोग करते हैं तो आप LDAP सर्वर पर निर्भर करते हैं जिसमें यूज़र का पासवर्ड ऑथेंटिकेट करने के लिए यूज़र खाता होता है।
महत्वपूर्ण : यदि आपके कंप्यूटर के नाम में हाइफ़न है, तो आप LDAP या Active Directory जैसा डाइरेक्टरी डोमेन नहीं जोड़ पाएँगे। बाइंडिंग स्थापित करने के लिए, अपने कंप्यूटर का नाम ऐसे नाम में बदलें जिसमें कोई हाइफ़न न हो।
सुनिश्चित करें कि यूज़र खाता प्रमाणन की आवश्यकता वाले Mac का LDAP डाइरेक्टरी से कनेक्शन हो जहाँ यूज़र खाता होता है और कंप्यूटर की खोज नीति में LDAP डाइरेक्टरी कनेक्शन शामिल हो।
LDAP सर्वर कनेक्शन और खोज नीति को कॉन्फ़िगर करने के बारे में जानकारी के लिए LDAP डाइरेक्टरी ऐक्सेस कॉन्फ़िगर करें देखें।
यदि आप कोई ऐसा LDAP कनेक्शन कॉन्फ़िगर करते हैं जो पासवर्ड और प्रमाणीकरण प्रधिकारी विशेषताओं को मैप न करता हो, तो बाइंड प्रमाणन अपने आप हो जाता है। LDAP खोज और मैपिंग को कॉन्फ़िगर करें देखें।
यदि आप क्लियर-टेक्स्ट पासवर्ड की अनुमति देने के लिए कनेक्शन कॉन्फ़िगर करते हैं, तो इसके ट्रैंज़िट में होने के दौरान क्लियर-टेक्स्ट पासवर्ड की सुरक्षा के लिए SSL उपयोग हेतु भी कॉन्फ़िगर करें।