Mac पर डाइरेक्टरी यूटिलिटी में LDAP या Open Directory सर्वर के लिए कनेक्शन सेटिंग्ज़ बदलें
आप डाइरेक्टरी यूटिलिटी का उपयोग ऐसे कॉन्फ़िगरेशन की कनेक्शन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए कर सकते हैं जो कंप्यूटर द्वारा किसी LDAPv3 या LDAPv2 डाइरेक्टरी को ऐक्सेस करने के तरीक़े को निर्दिष्ट करता हो।
मेरे लिए डाइरेक्टरी यूटिलिटी खोलें
अपने Mac पर डाइरेक्टरी यूटिलिटी ऐप में “सेवाएँ” पर क्लिक करें।
“लॉक” आइकॉन पर क्लिक करें।
ऐडमिनिस्ट्रेटर का यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें, फिर “कॉन्फ़िगरेशन संशोधित करें” पर क्लिक करें (या Touch ID का उपयोग करें)।
LDAPv3 को चुनें, फिर “चयनित सेवा के लिए सेटिंग्ज़ संपादित करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि उन्नत विकल्प छिपे हुए हैं, तो विंडो में विकल्प दिखाएँ के आगे प्रकटीकरण त्रिभुज पर क्लिक करें।
कोई सर्वर कॉन्फ़िगरेशन चुनें, फिर संपादित करें पर क्लिक करें।
कनेक्शन पर क्लिक करें, फिर निम्न सेटिग्ज़ में से किसी को बदलें:
कॉन्फ़िगरेशन नाम : LDAP डाइरेक्टरी कॉन्फ़िगरेशन की सूची से इस कॉन्फ़िगरेशन की पहचान करता है। (आप LDAP डाइरेक्टरी कॉन्फ़िगरेशन की सूची से भी नाम को बदल सकते हैं)
सर्वर नाम या IP पता : सर्वर के DNS होस्टनेम या उसका IP पता निर्दिष्ट करता है। (आप LDAP डाइरेक्टरी कॉन्फ़िगरेशन की सूची से भी इसे बदल सकते हैं।)
खुलने/बंद होने की समय समाप्ति सीमा: किसी कनेक्शन प्रयास के बने रहने की अधिकतम समय सीमा को निर्दिष्ट करता है इससे पहले कि वह प्रयास रद्द न हो जाएँ।
पूछने की समय समाप्ति सीमा: किसी पूछताछ के बने रहने की अधिकतम समय सीमा को निर्दिष्ट करता है इससे पहले कि वह पूछताछ रद्द न हो जाएँ।
पुनः बाइंड करने के प्रयास की समय समाप्ति सीमा : LDAP सर्वर द्वारा उत्तर देने में विफल होने पर दुबारा कनेक्ट करने का प्रयास करने से पहले प्रतीक्षा करने की समय सीमा को निर्दिष्ट करता है। लगातार दुबारा कनेक्ट करने के प्रयासों को रोकने के लिए, इस मान को बढ़ाएँ।
कनेक्शन के निष्क्रिय होने की समय सीमा : किसी निष्क्रिय या अनुत्तरदायी कनेक्शन के खुले रहने की अनुमति देने की समय सीमा को निर्दिष्ट करता है।
SSL का उपयोग करके कूटलेखन करें : निर्धारित करता है कि SSL कनेक्शन का उपयोग करके LDAP डाइरेक्टरी के साथ संचार का कूटलेखन करें या नहीं। (आप LDAP डाइरेक्टरी कॉन्फ़िगरेशन की सूची से भी यह सेटिंग बदल सकते हैं।) SSL चुनने से पहले अपने Open Directory ऐडमिनिस्ट्रेटर से पूछें कि SSL की ज़रूरत है या नहीं।
कस्टम पोर्ट का उपयोग करें : किसी LDAP कनेक्शन (SSL के बिना 389, SSL सहित 636) के लिए मानक पोर्ट के आलावा किसी पोर्ट नंबर को निर्दिष्ट करता है।