
रूट यूज़र के बारे में
UNIX जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम में रूट, या सुपरयूज़र, नामित यूज़र एक विशेष यूज़र खाता होता है जिसके पास OS X 10.10 या बाद के संस्करणों में होने वाले फ़ाइल सिस्टम के सभी क्षेत्रों के अप्रतिबंधित पढ़ने योग्य और लिखने योग्य विशेषाधिकार होते हैं। हालांकि, OS X 10.11 या बाद में, रूट यूज़र का फ़ाइल सिस्टम के कुछ क्षेत्रों में लिखने की पहुँच प्रतिबंधित होती है।
Apple सहायता आलेख अपने Mac पर सिस्टम इंटेग्रिटी सुरक्षा का परिचय देखें।
रूट यूज़र पूर्वनिर्धारित रूप से अक्षम होता है। हालांकि आप उसे सक्षम कर सकते हैं, यह अनुशंसा की जाती है कि आप, स्थानीय या दूरस्थ रूप से किसी Mac पर रूट यूज़र के रूप में लॉगइन न करें। इसके बजाय, ऐसे कार्यों को करने के लिए जिन्हें रूट यूज़र के विशेषाधिकारों की आवश्यकता होती है sudo कमांड-लाइन टूल का उपयोग करें। आप यूज़र को /private/etc/sudoers फ़ाइल में जोड़कर sudo तक की पहुँच को प्रतिबंधित कर सकते हैं।
चेतावनी : यदि आप रूट यूज़र के रूप मे लॉगइन करते हैं तो अत्याधिक सावधानी बरतें। आप डेटा खो सकते हैं, महत्वपूर्ण फ़ाइलों को यहाँ-वहाँ मूव करके या डिलीट करके सिस्टम को क्षति पहुँचा सकते हैं, या ऐसी समस्याएँ आ सकती हैं जो केवल macOS को दुबारा इंस्टॉल करके ही हल की जा सकें। यदि आप रूट यूज़र के रूप में लॉगइन करते हैं, तो हमेशा अपना कार्य पूर्ण करके ही लॉगआउट करें, ऐडमिनिस्ट्रेटर के रूप में लॉगइन करते हैं, तो रूट यूज़र को अक्षम करें।
रूट यूज़र को सक्षम करने का तरीक़ा जानने के लिए Apple सहायता आलेख Mac पर रूट यूज़र को सक्षम करने या रूट पासवर्ड बदलने का तरीक़ा देखें। जब आप रूट यूज़र के लिए पासवर्ड बनाते हैं, ऐसा जटिल पासवर्ड चुनें जिसमें अक्षरांकीय और विशेष वर्ण हो, ताकि पासवर्ड के साथ समझौता होने से बचा जा सकें।