Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी में रिकॉर्ड्स तथा ऐट्रिब्यूट्स को प्रबंधित करें
आप किसी LDAP डाइरेक्टरी के रिकॉर्ड और विशेषताओं को देखने और संपादित करने के लिए डाइरेक्टरी संपादक का उपयोग कर सकते हैं।
चेतावनी : कुछ रिकॉर्ड या विशेषताएँ हटाने से सर्वर अनियमित रूप से व्यवहार कर सकता है या कार्य करना बंद कर सकता है। किसी डाइरेक्टरी में डेटा बदलने से अनपेक्षित और अवांछनीय परिणाम हो सकते हैं। आप गलती से प्रयोगकर्ता या कंप्यूटर को अक्षम कर सकते हैं, या आप प्रयोगकर्ता को अधिक संसाधनों तक पहुँचने के लिए अनजाने में अधिकृत कर सकते हैं।
प्रयोगकर्ता या कंप्यूटर रिकॉर्ड को डिलीट करने के लिए डाइरेक्टरी संपादक का उपयोग करने के बाद, संबंधित केरबेरोज़ पहचान और पासवर्ड सर्वर स्लॉट को डिलीट करने के लिए कमांड-लाइन टूल का उपयोग करें। यदि आप कोई केरबेरोज़ पहचान या पासवर्ड सर्वर स्लॉट अपूर्ण छोड़ देते हैं, तो इससे प्रयोगकर्ता या बाद में बनाए गए कंप्यूटर रिकॉर्ड में विरोधाभास हो सकता है।
मेरे लिए डायरेक्टरी यूटिलिटी खोलें
डाइरेक्टरी डेटा देखें या संपादित करें।
अपने Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी ऐप में , Directory Editor पर क्लिक करें।
व्यूइंग पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और तब मॉडिफ़ाई करने के लिए रिकॉर्ड का प्रकार चुनें।
इन-नोड पॉपअप मेनू से संशोधित करने के लिए डाइरेक्टरी डोमेन या स्थानीय डाइरेक्टरी चुनें, फिर डोमेन या स्थानीय डाइरेक्टरी के व्यवस्थापक के रूप में प्रमाणीकृत करें।
प्रमाणीकृत करने के लिए, आपके द्वारा चुनी गई डाइरेक्टरी के आगे स्थित लॉक आइकॉन पर क्लिक करें।
रिकॉर्ड सूची में अपने वांछित रिकॉर्ड को संपादित करने के लिए उसे चुनें।
आप रिकॉर्ड सूची के ऊपर स्थित "खोजें" फ़ील्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।
विशेषताएँ सूची में देखने या संपादित करने के लिए विशेषता का नाम को चुनें।
आपके द्वारा चुना गया विशेषता का मान विशेषताओं की सूची के नीचे स्थित मान पेन में दिखाई देता है। आप विशेषता के मान को मान पेन में संशोधित कर सकते हैं।
आपके द्वारा चुनी गई विशेषता पर निर्भर करते हुए, आप मान पेन में मान के दिखाई देने के तरीके को छवि, टेक्स्ट, या डेटा पर क्लिक करके बदल सकते हैं।
कुछ विशेषता मान धुंधले होते हैं और उन्हें संशोधित नहीं किया जा सकता।
सहेजें पर क्लिक करें।
रिकॉर्ड और विशेषताएँ जोड़ें या डिलीट करें
अपने Mac पर डायरेक्टरी यूटिलिटी ऐप में , Directory Editor पर क्लिक करें।
व्यूइंग पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और तब मॉडिफ़ाई करने के लिए रिकॉर्ड का प्रकार चुनें।
इन-नोड पॉपअप मेनू से संशोधित करने के लिए डाइरेक्टरी डोमेन या स्थानीय डाइरेक्टरी चुनें, फिर डोमेन या स्थानीय डाइरेक्टरी के व्यवस्थापक के रूप में प्रमाणीकृत करें।
प्रमाणीकृत करने के लिए, आपके द्वारा चुनी गई डाइरेक्टरी के आगे स्थित लॉक आइकॉन पर क्लिक करें।
निम्नलिखित कार्य करें:
कोई रिकॉर्ड जोड़ें: "जोड़ें" बटन (रिकॉर्ड की सूची के नीचे स्थित) पर क्लिक करें, फिर मान पेन में रिकॉर्ड के लिए कोई नाम दर्ज़ करें।
कोई रिकॉर्ड हटाएँ: अपने वांछित रिकॉर्ड को हटाने के लिए उसे चुनें, फिर रिकॉर्ड की सूची के नीचे स्थित "हटाएँ" बटन पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण : आप रिकॉर्ड के डिलीट किए जाने की प्रक्रिया को पूर्ववत नहीं कर सकते हैं।
रिकॉर्ड विशेषताएँ जोडें : रिकॉर्ड सूची में अपने वांछित रिकॉर्ड को डिलीट करने के लिए उसे चुनें। “जोड़ें” बटन (विशेषताओं की सूची के नीचे स्थित) पर क्लिक करें, “प्रकार की नई विशेषताएँ” पॉप-अप मेनू से कोई विशेषता चुनें, फिर ठीक पर क्लिक करें। नई विशेषता के लिए कोई मान दर्ज करें।
यदि आप “प्रकार की नई विशेषता” पॉप-अप मेनू से स्थानीय चुनते हैं, तो पॉप-अप मेनू के नीचे दिखाई देने वाली फ़ील्ड में स्थानीय रिकॉर्ड का नाम दर्ज़ करें। OK पर क्लिक करें।
रिकॉर्ड विशेषताएँ हटाएँ: अपने वांछित रिकॉर्ड विशेषता को हटाने के लिए उसे चुनें, रिकॉर्ड की सूची के नीचे स्थित "हटाएँ" बटन क्लिक करें, फिर सहेजें पर क्लिक करें।