Mac पर डाइरेक्टरी यूटिलिटी के Active Directory ऐट्रिब्यूट में समूह ID, प्राइमरी GID और UID मैप करें
डाइरेक्टरी यूटिलिटी के Active Directory कनेक्टर का उपयोग करने के लिए कॉन्फ़िगर किए गए किसी कंप्यूटर पर, आप किसी Active Directory विशेषता निर्दिष्ट कर सकते हैं ताकि macOS पर समूह ID (GID), प्राथमिक समूह ID (GID), और यूनिक यूज़र ID (UID) विशेषता मैप की जा सकें।
सामान्य तौर पर, Active Directory स्कीमा को किसी ऐसी विशेषता को शामिल करने के लिए बढ़ाना चाहिए जो कि GID, प्राथमिक GID, और UID पर मैप करने के लिए अनुकूल हो:
यदि Active Directory ऐडमिनिस्ट्रेटर UNIX हेतु Microsoft की सेवाओं को इंस्टॉल करके Active Directory स्कीमा को बढ़ाता है, तो आप निम्न को मैप कर सकते हैं :
GID को msSFU-30-Gid-Number विशेषता से
प्राथमिक GID को msSFU-30-Gid-Number विशेषता से
UID को msSFU-30-Uid-Number विशेषता से
यदि Active Directory ऐडमिनिस्ट्रेटर Active Directory स्कीमा को RFC 2307 विशेषताएँ शामिल करने के लिए स्वयं बढ़ाता है, तो आप निम्न को मैप कर सकते हैं :
GID को gidNumber विशेषता से
प्राथमिक GID को gidNumber विशेषता से
UID को uidNumber विशेषता से
यदि Active Directory ऐडमिनिस्ट्रेटर Active Directory स्कीमा को macOS gidNumber, PrimaryGroupID, और UniqueID विशेषताओं को शामिल करने के लिए स्वयं बढ़ाता है, तो आप निम्न को मैप कर सकते हैं :
GID को gidNumber विशेषता से
प्राथमिक GID को PrimaryGroupID विशेषता से
UID को UniqueID विशेषता से
यदि GID, प्राथमिक GID, और UID की मैपिंग अक्षम हो जाती है, तो Active Directory कनेक्टर, Active Directory की मानक GUID विशेषता के आधार पर GID, प्राथमिक GID, और UID बनाता है।
महत्वपूर्ण : Active Directory कनेक्टर के उन्नत विकल्प के साथ, आप Active Directory स्कीमा में ऐट्रिब्यूट सुधारने के लिए macOS यूनिक यूज़र ID (UID), प्राइमरी समूह ID (GID), और समूह GID ऐट्रिब्यूट मैप सकते हैं। हालांकि, यदि आप इन सेटिंग्ज़ को बाद में बदलते हैं, तो हो सकता है यूज़र पहले बनाई गई फ़ाइलें एक्सेस न कर पाएँ।
मेरे लिए डाइरेक्टरी यूटिलिटी खोलें
अपने Mac पर डाइरेक्टरी यूटिलिटी ऐप में “सेवाएँ” पर क्लिक करें।
“लॉक” आइकॉन पर क्लिक करें।
ऐडमिनिस्ट्रेटर का यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें, फिर “कॉन्फ़िगरेशन संशोधित करें” पर क्लिक करें (या Touch ID का उपयोग करें)।
सक्रिय डायरेक्ट्री को चुनें, फिर “चयनित सेवा के लिए सेटिंग्ज़ संपादित करें” बटन पर क्लिक करें।
यदि उन्नत विकल्प छिपे हुए हैं, तो विंडो में विकल्प दिखाएँ के आगे प्रकटीकरण त्रिभुज पर क्लिक करें।
मैपिंग पर क्लिक करें।
समूह खातों में Active Directory विशेषता को GID से मैप करने के लिए, “समूह GID को विशेषता से मैप करें” चुनें, फिर Active Directory विशेषता का नाम दर्ज़ करें।
यूज़र खातों में किसी Active Directory विशेषता से प्राथमिक समूह ID को मैप करने के लिए, “यूज़र GID को विशेषता से मैप करें” चुनें, फिर Active Directory विशेषता का नाम दर्ज़ करें।
समूह खातों में Active Directory विशेषता को GID से मैप करने के लिए, “समूह GID को विशेषता से मैप करें” चुनें, फिर Active Directory विशेषता का नाम दर्ज़ करें।
ठीक पर क्लिक करें।