अपने Apple डिवाइस को उसकी फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर करें
आप अपने डिवाइस पर सॉफ़्टवेयर को फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं और इसे इसकी डिफॉल्ट सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर कर सकते हैं। आपको ऐसा करने की ज़रूरत तब भी पड़ सकती है जब आपको डिवाइस के साथ समस्या हो (जैसे, इसका बार-बार फ़्रीज़ होना या बार-बार प्रतिक्रिया देना बंद कर दे) या यदि आप उसे बेचने या हटाने जा रहे हों।
महत्वपूर्ण : डिवाइस को उसकी फ़ैक्ट्री सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर करने से आपकी सारी जानकारी और सेटिंग्ज़ डिलीट हो जाती हैं। रीस्टोर के दौरान आप अपने डिवाइस को अपने Windows डिवाइस पर बैकअप लेने का विकल्प चुन सकते हैं। आप डिवाइस पर अपनी जानकारी और सेटिंग्ज़ रीस्टोर करने के लिए इस बैकअप का उपयोग कर सकते हैं।
USB या USB-C केबल की मदद से अपने Apple डिवाइस को अपने Windows डिवाइस से कनेक्ट करें। (आपको अपने Apple डिवाइस पर “भरोसा करें” पर टैप करना पड़ सकता है।)
अपने Windows डिवाइस पर Apple Devices ऐप
पर जाएँ।
साइडबार में अपना Apple डिवाइस चुनें।
साइडबार में सामान्य चुनें।
”डिवाइस रीस्टोर करें” चुनें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।