Mac पर संपर्क में iCloud, Google इत्यादि से संपर्क जोड़ें
यदि आप इंटरनेट खातों में—उदाहरण के लिए iCloud, Google या Yahoo में संपर्क रखते हैं—तो आप संपर्क ऐप में खातों का उपयोग कर सकते हैं और अपने सभी संपर्क एक स्थान पर ऐक्सेस कर सकते हैं।
नोट : संपर्क के उपयोग के लिए इंटरनेट खाता ज़रूरी नहीं है— आप सीधे संपर्क में ही अपने परिवार और मित्रों को जोड़ सकते हैं।
एक नया खाता जोड़ें
अपने Mac के संपर्क ऐप में , संपर्क > खाता जोड़ें चुनें।
कोई खाता प्रकार चुनें, जारी रखें पर क्लिक करें और अपने खाते की जानकारी दर्ज करें।
यदि आपको अपना खाता प्रकार नहीं दिखता है तो अन्य संपर्क खाता पर क्लिक करें, जारी रखें पर क्लिक करें, और खाते की जानकारी दर्ज करें।
सुनिश्चित कर लें कि खाते के लिए संपर्क चेकबॉक्स चुना गया है।
अपने Mac पर पहले से उपयोग किए जाने वाला खाता जोड़ें
अपने Mac के संपर्क ऐप में , इंटरनेट खाते प्राथमिकता को खोलने के लिए संपर्क > खाता जोड़ें चुनें।
बाईं ओर जिस खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनें और फिर दाईं ओर संपर्क चेकबॉक्स का चयन करें।
अस्थाई रूप से खाते का उपयोग रोकें
अपने Mac के संपर्क ऐप में , संपर्क > खाते चुनें।
खाता चुनें, फिर संपर्क चेकबॉक्स का चयन हटाएँ।
संपर्क में खाते का संपर्क तब तक उपलब्ध नहीं होता जब तक कि आप फिर से चेकबॉक्स न चुन लें।
खाता हटाएँ
अपने Mac के संपर्क ऐप में , संपर्क > प्राथमिकता चुनें, और फिर खाते पर क्लिक करें।
खाता चुनें, फिर हटाएँ बटन पर क्लिक करें।
अपने डिफ़ॉल्ट संपर्क खाते का चुनाव करें
यदि आप संपर्क में एकाधिक खाते का उपयोग करते हैं तो डिफ़ॉल्ट खाते में नए संपर्क जुड़ते हैं। आप डिफ़ॉल्ट खाते का चुनाव कर सकते हैं।
अपने Mac के संपर्क ऐप में , संपर्क > प्राथमिकता चुनें, और फिर सामान्य पर क्लिक करें।
डिफ़ॉल्ट खाता पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें और तब कोई खाता चुनें।
स्कूल या व्यवसाय खाता जोड़ने से आपको नेटवर्क डायरेक्टरी सेवा के संपर्क तक ऐक्सेस मिल सकती है।