Mac पर ColorSync यूटिलिटी की मदद से डिवाइस की रंग प्रोफ़ाइल बदलें
डिवाइस की रंग प्रोफ़ाइल बदलने के लिए आप ColorSync यूटिलिटी का उपयोग कर सकते हैं।
मेरे लिए ColorSync यूटिलिटी खोलें
अपने Mac पर ColorSync यूटिलिटी ऐप में, ColorSync यूटिलिटी विंडो के टूलबार में डिवाइस पर क्लिक करें।
डिवाइस समूह के बगल में प्रकटीकरण त्रिभुज पर क्लिक करें, फिर एक डिवाइस चुनें।
डिवाइस की डिफ़ॉल्ट प्रोफ़ाइल और इसकी वर्तमान प्रोफ़ाइल दिखाई देती है।
वर्तमान प्रोफ़ाइल पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, अन्य चुनें, फिर नई प्रोफ़ाइल ढूँढें और चुनें।
किसी डिवाइस की प्रोफ़ाइल के बारे में अतिरिक्त विवरण देखने के लिए, "खोलें" पर क्लिक करें। विशेष रंग मान जैसी सूचनाएँ प्रदर्शित करने और बदलने के लिए आप नई विंडो में कोई आइटम चुन सकते हैं।
आप उस ऐप की मदद से डिवाइस की प्रोफ़ाइल की बदल सकते हैं जिसका उपयोग आप डिवाइस के साथ करते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने डिस्प्ले के लिए कोई प्रोफ़ाइल चुनने हेतु सिस्टम प्राथमिकता के डिस्प्ले पैन का उपयोग कर सकते हैं।
अपने डिवाइस के लिए नवीनतम सॉफ़्टवेयर प्राप्त करने के लिए विनिर्माता की वेबसाइट अवश्य देखें।