इस कंट्रोल को संशोधित करने से यह पृष्ठ पुनः लोड हो जाएगा
फ़िल्टर की मदद से PDF बदलें
आप प्रभाव डालकर, रंग स्पेस बदलकर और यहां तक कि ग्राफ़िक्स को संपीडित करके फ़ाइल का आकार बदलकर PDF दस्तावेज़ बदलने के लिए फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
मेरे लिए ColorSync यूटिलिटी खोलें
फ़ाइल > खोलें चुनें, फिर PDF दस्तावेज़ चुनें।
फ़ाइल खुलने पर, विंडो के निचले भाग में फ़िल्टर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर फ़िल्टर चुनें।
उस फ़िल्टर के प्रभाव विंडो में दिखाई देते हैं, लेकिन फ़ाइल में बदलाव नहीं होता।
PDF दस्तावेज़ के पृष्ठों से होकर गुजरते हुए प्रत्येक पृष्ठ पर फ़िल्टर प्रभाव देखने के लिए, टूलबार में नेविगेशन तीरों का उपयोग करें।
बदलावों को सहेजने के लिए “लागू करें” पर क्लिक करें।
यदि आप “फ़िल्टर इंस्पेक्टर से लाइव अपडेट” चुनते हैं, तो जैसे ही आप फ़िल्टर इंस्पेक्टर में फ़िल्टर चुनते और संपादित करते हैं PDF दस्तावेज़ का रंगरूप बदल जाता है।