विद्यार्थी की स्क्रीन देखें और लॉक करें
आप यह नियंत्रित कर सकते हैं कि विद्यार्थी कैसे और कब अपने Mac का उपयोग करेंगे, इसमें फ़ाइलें शेयर करना और उनकी स्क्रीन देखना शामिल है ताकि निश्चित किया जा सके कि वे अपना कार्य कर रहे हैं। जब आप विद्यार्थी के उपकरण का स्क्रीन देखते हैं, उनके Mac पर स्थिति बार का रंग नीला हो जाता है।
नोट : आपका मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (MDM) सॉल्यूशन किस तरह से कॉन्फ़िगर किया गया है, उसके आधार पर हो सकता है कि आप यह कार्य करने में सक्षम न हो पाएँ। अधिक जानकारी के लिए अपने MDM व्यवस्थापक से संपर्क करें और उनसे कक्षा दृश्य और AirPlay प्रबंधन की समीक्षा कराएँ।
विद्यार्थी की स्क्रीन देखें
अपने Mac पर कक्षा ऐप खोलें फिर विद्यार्थी चुनें।
टूलबार में स्क्रीन पर क्लिक करें फिर उसे देखने के लिए विद्यार्थी की स्क्रीन पर डबल-क्लिक करें।
एक से अधिक विद्यार्थियों की स्क्रीन देखने के लिए विद्यार्थियों की स्क्रीन देखें देखें।
विद्यार्थी की स्क्रीन लॉक या अनलॉक करें
आप डिवाइस को लॉक करके किसी विद्यार्थी को उसका उपयोग करने से रोक सकते हैं। विद्यार्थी के डिवाइस को लॉक करने के लिए यह भी आवश्यक है कि स्क्रीन को अनलॉक करने के बाद विद्यार्थी अपना पासकोड या पासवर्ड भी दर्ज करें।
अपने Mac पर कक्षा ऐप खोलें फिर विद्यार्थी चुनें।
स्क्रीन लॉक करने के लिए टूलबार में लॉक करें पर क्लिक करें या स्क्रीन अनलॉक करने के लिए अनलॉक करें पर क्लिक करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
एक से अधिक विद्यार्थियों की स्क्रीन लॉक या अनलॉक करने के लिए विद्यार्थी की स्क्रीन लॉक करें और विद्यार्थियों की स्क्रीन अनलॉक करें देखें।