कैलेंडर में प्रयुक्त संकेत
कैलेंडर में दिखने वाले विभिन्न संकेतों के बार में जानें।
कैलेंडर सूची संकेत
कैलेंडर सूची देखने के लिए, देखें > कैलेंडर सूची दिखाएँ चुनें।
कैलेंडर या कैलेंडर समूह के इवेंट प्रदर्शित हैं। इवेंट छिपाने के लिए चेकबॉक्स अचयनित करें। | |||||||||||
कैलेंडर प्रकाशित या साझा किया जाता है। यदि पॉइंटर के कैलेंडर नाम पर रहते संकेत प्रकट होते हैं तो कैलेंडर साझा किया जा सकता है। | |||||||||||
कैलेंडर खाता सर्वर से कनेक्ट नहीं हो रहा। उदाहरण के लिए, हो सकता है आप इंटरनेट से कनेक्ट न हों या सर्वर में समस्या हो। | |||||||||||
कैलेंडर के पास लंबित इवेंट सूचनाएँ हैं। संख्या दर्शाती है कि आपके पास कैलेंडर के लिए कितनी सूचनाएँ हैं। |
इवेंट संकेत
ये संकेत दिन, सप्ताह, महीने और वर्ष दृश्य में इवेंट के शीर्ष-दाएँ कोने में दिखाई पड़ते हैं।
आपने आमंत्रित व्यक्तियों को किसी इवेंट में जोड़ा लेकिन उन्हें आमंत्रण नहीं भेजा, आपने आमंत्रण भेजा लेकिन किसी ने उत्तर नहीं दिया, या मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। | |||||||||||
सभी आमंत्रित व्यक्तियों ने आपका इवेंट आमंत्रण स्वीकार किया। | |||||||||||
सभी आमंत्रित व्यक्तियों ने आपका इवेंट आमंत्रण अस्वीकार किया। | |||||||||||
आपने इवेंट आमंत्रण अस्वीकार किया। आपके द्वारा अस्वीकार किए गए इवेंट को देखने के लिए, देखें > “अस्वीकार किए गए इवेंट दिखाएँ” चुनें। | |||||||||||
इवेंट नाम से होकर गुजरने वाली लाइन दर्शाती है कि वह इवेंट रद्द है। |
आमंत्रित व्यक्ति के संकेत
इवेंट विवरण देखने के लिए उसपर डबल-क्लिक करें, या उसपर फ़ोर्स क्लिक करें। ये संकेत इवेंट में आमंत्रित व्यक्तियों के बगल में दिखाई पड़ते हैं।
आमंत्रित व्यक्ति ने आपके आमंत्रण का उत्तर नहीं दिया है, लेकिन वह अनुरोध किए गए समय में उपलब्ध हैं। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति ने आपके आमंत्रण का उत्तर नहीं दिया है, लेकिन वह अनुरोध किए गए समय में व्यस्त हैं। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति ने आपके आमंत्रण का उत्तर नहीं दिया है, और इवेंट उस कैलेंडर में है जो उपलब्धता पर नजर नहीं रखता। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति ने इवेंट स्वीकार किया या कैलेंडर आमंत्रण साझा किया। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति ने इवेंट पर उत्तर दिया या कैलेंडर आमंत्रण को “शायद” रूप में साझा किया। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति ने इवेंट अस्वीकार किया या कैलेंडर आमंत्रण साझा किया। | |||||||||||
आमंत्रित व्यक्ति चयनित कैलेंडर सर्वर में सूचिबद्ध नहीं है। |
महीना दृश्य संकेत
ये संकेत दिन, सप्ताह, महीना, या वर्ष दृश्य में दिखाई पड़ते हैं।
दिन-भर का इवेंट। बार का रंग इवेंट वाले कैलेंडर के रंग से मेल खाता है। | |||||||||||
समय विशेष के लिए सेट इवेंट। डॉट का रंग इवेंट वाले कैलेंडर के रंग से मेल खाता है। |
कैलेंडर सूचना संकेत
Dock में कैलेंडर आइकन पर अंकित लाल बैज दर्शाता है कि आमंत्रणों तथा इवेंट में परिवर्तन तथा साझा कैलेंडर की कितनी नई सूचनाएँ आपके पास आई हैं। | |||||||||||
टूलबार में सूचना बटन दर्शाता है कि आमंत्रणों तथा इवेंट में परिवर्तन तथा साझा कैलेंडर की कितनी नई सूचनाएँ आपके पास आई हैं। |