Mac पर कैलेंडर की सूचनाओं को प्रबंधित करें
कैलेंडर सूचनाएँ स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में दिखाई देती हैं। आप दिशानिर्देश प्राप्त करने, मीटिंग से जुड़ने या उन्हें स्नूज़ करने के लिए क्लिक कर सकते हैं। आपको सभी कैलेंडर से या केवल निश्चित कैलेंडर से सूचनाएँ प्राप्त हो सकती हैं। आप यह भी बदल सकते हैं कि सूचनाएँ कैसी दिखाई दें या उन्हें बंद कर सकते हैं।
इवेंट सूचनाओं का जवाब दें
अपने Mac पर पॉइंटर को इवेंट सूचना के ऊपर मूव करें, फिर निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
सूचना ख़ारिज करें : बंद करें बटन पर क्लिक करें ।
सूचना को अस्थायी रूप से ख़ारिज करें : विकल्पों पर क्लिक करें, फिर स्नूज़ (ऑटोमैटिक) चुनें या स्नूज़ अवधि चुनें।
ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ें : विकल्प पर क्लिक करें, फिर जुड़ें चुनें।
इवेंट के स्थान का दिशानिर्देश प्राप्त करें : विकल्प पर क्लिक करें, फिर दिशानिर्देश चुनें।
अधिक विवरण देखें : कैलेंडर में इवेंट खोलने के लिए सूचना पर क्लिक करें या सूचना में विवरण देखने के लिए तीर पर क्लिक करें।
कैलेंडर से सूचनाएँ म्यूट करें : तीर पर क्लिक करें, “अधिक” बटन पर क्लिक करें, फिर किसी विकल्प पर क्लिक करें।
यदि आप स्नूज़ (ऑटोमैटिक) चुनते हैं, तो 9 मिनट या इवेंट का आरंभ, इनमें से जो भी पहले होता है, तब सूचना फिर से दिखाई देती है। यदि आप आरंभ समय के बाद स्नूज़ (ऑटोमैटिक) चुनते हैं, तो यह 9 मिनट में फिर से दिखाई देता है।
प्रत्येक कैलेंडर के अनुसार सूचनाएँ प्रबंधित करें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, कैलेंडर सूची में कैलेंडर के नाम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर सूचना पाएँ विकल्प चुनें।
यदि आपको बाईं ओर कैलेंडर सूची दिखाई नहीं देती है, तो “देखें” > “कैलेंडर सूची दिखाएँ” चुनें।
“अलर्ट नज़रअंदाज़ करें” चयनित या अचयनित करें, फिर ठीक पर क्लिक करें।
कैलेंडर से अन्य सूचनाएँ प्रबंधित करें
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, कैलेंडर > सेटिंग्ज़ चुनें, फिर अलर्ट पर क्लिक करें।
निम्नलिखित किसी भी चेकबॉक्स को चयनित या अचयनित करें :
जाने का समय: आपके स्थान और आगामी इवेंट के स्थान के आधार पर सूचनाएँ प्राप्त करें।
शेयर किए गए कैलेंडर के संदेश सूचना केंद्र में दिखाएँ : शेयर किए गए कैलेंडर के संदेश सूचना केंद्र में देखें
सूचना केंद्र में आमंत्रण संदेश दिखाएँ : सूचना केंद्र में आमंत्रण संदेश देखें।
कैलेंडर सूचनाएँ चालू या बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सूचनाएँ पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करनी पड़ सकती है।)
दाईं ओर ऐप सूचनाएँ पर क्लिक करें, कैलेंडर पर क्लिक करें, फिर सूचनाओं की अनुमति दें को चालू या बंद करें।
नोट : फ़ोकस चालू होने पर कैलेंडर से सूचनाएँ प्रदर्शित करने के लिए, आपको सूचनाओं के दिखने की अनुमति देनी चाहिए। फ़ोकस सेटअप करें देखें।
कैलेंडर सूचनाएँ विकल्प बदलें
आप कैलेंडर सूचना अलर्ट शैली बदल सकते हैं और समय-संवेदनशील अलर्ट, ऐप आइकॉन में बैज जोड़ने, सूचना के लिए ध्वनि आदि चलाने के लिए विकल्प चुन सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सूचनाएँ पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करनी पड़ सकती है।)
दाईं ओर ऐप सूचनाएँ पर क्लिक करें, कैलेंडर पर क्लिक करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
अपनी पसंद की कैलेंडर अलर्ट शैली पर क्लिक करें : कुछ नहीं, बैनर या अलर्ट।
अतिरिक्त विकल्प को चालू या बंद करें।
सूचना प्रीव्यू और समूहीकरण के विकल्प चुनने के लिए पॉप-अप मेनू का उपयोग करें।
अलर्ट और सूचना विकल्प के बारे में अधिक जानकारी के लिए, सेटिंग्ज़ विंडो के निचले-दाएँ कोने में सहायता बटन पर क्लिक करें।