Mac पर कैलेंडर में दिन-भर या कई दिन वाले इवेंट बनाएँ या बदलें
आप कैलेंडर में ऐसा इवेंट बना सकते हैं जो एक या अधिक पूर्ण, लगातार दिनों (जैसे छुट्टी) तक चले या ऐसा इवेंट बना सकते हैं जो एकाधिक दिनों तक चलता रहे लेकिन उसके विशेष आरंभ और अंत समय हों (जैसे शाम के समय और अगली सुबह शुरू होने वाला कार्य शिफ़्ट)।
एक या अधिक दिनों तक चलने वाले इवेंट दिन या सप्ताह दृश्य के शीर्ष भाग पर पूरा-दिन खंड में दिखाए जाते हैं।
पूरा-दिन का इवेंट बनाएँ
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, कैलेंडर विंडो के ऊपर दिन या सप्ताह पर क्लिक करें।
कैलेंडर के ऊपर दिन-भर वाले सेक्शन में डबल-क्लिक करें।
कई दिन का इवेंट बनाएँ
कोई इवेंट एकाधिक दिनों तक पूरा दिन चल सकता है या किसी एक दिन किसी विशेष समय पर शुरू होकर और दूसरे दिन किसी विशेष समय पर ख़त्म हो सकता है।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, कैलेंडर विंडो के ऊपर दिन, सप्ताह या महीना पर क्लिक करें।
इनमें से एक कार्य करें :
ऐसा इवेंट बनाएँ जिसमें अनेक लगातार दिन शामिल हों: सप्ताह दृश्य के दिन-भर वाले सेक्शन में, आरंभ तिथि से अंत तिथि तक ड्रैग करें।
महीना दृश्य में, आरंभ तिथि से अंत तिथि तक ड्रैग करें।
विशेष आरंभ तिथि और अंत वाला इवेंट बनाएँ: सप्ताह दृश्य में, आरंभ समय से अंत समय तक ड्रैग करें। आप एकाधिक दिनों में ड्रैग कर सकते हैं।
दिन या महीना व्यू में, इवेंट बनाने के लिए डबल-क्लिक करें, फिर इवेंट विवरण में आरंभ और अंत तिथि और समय दर्ज करें।
इवेंट की अवधि बदलें
आप किसी इवेंट के लिए दिनों की संख्या बढ़ा या घटा सकते हैं।
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, कैलेंडर विंडो के ऊपर सप्ताह या महीना पर क्लिक करें।
इनमें से एक कार्य करें :
सप्ताह व्यू में : कैलेंडर के ऊपर दिन-भर वाले सेक्शन में, इवेंट के बाएँ या दाएँ किनारे को दूसरे दिन पर ड्रैग करें।
महीना व्यू में : इवेंट के बाएँ या दाएँ किनारे को दूसरे दिन पर ड्रैग करें।
मौजूदा इवेंट को पूरा दिन चलने के लिए बनाएँ
अपने Mac पर कैलेंडर ऐप में, इवेंट पर डबल-क्लिक करें, तिथि पर क्लिक करें, फिर दिन-भर चुनें। (आप कोई इवेंट चुनकर, फिर Touch Bar का उपयोग भी कर सकते हैं।)