Mac पर कैलेंडर में अलर्ट प्राथमिकता बदलें
इवेंट के लिए अलर्ट तथा सूचना प्राथमिकता सेट करने के लिए कैलेंडर में अलर्ट प्राथमिकता का उपयोग करें।
अपने Mac के कैलेंडर ऐप में इन प्राथमिकताओं को बदलने के लिए, कैलेंडर > प्राथमिकता चुनें, और फिर अलर्ट पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
खाता | वह खाता चुनें जिसकी अलर्ट प्राथमिकता आप बदलना चाहते हैं। | ||||||||||
इवेंट | नए इवेंट के लिए कोई पूर्वनिर्धारित अलर्ट चुनें यदि आप डिफ़ॉल्ट अलर्ट नहीं चाहते, तो “कोई नहीं” चुनें। | ||||||||||
पूरा दिन के इवेंट | दिन-भर के नए इवेंट के लिए कोई पूर्वनिर्धारित अलर्ट चुनें। यदि आप डिफ़ॉल्ट अलर्ट नहीं चाहते, तो “कोई नहीं” चुनें। | ||||||||||
जन्मतिथि | जन्मतिथियों के लिए कोई डिफ़ॉल्ट अलर्ट चुनें (जन्मतिथि कैलेंडर में)। यदि आप डिफ़ॉल्ट अलर्ट नहीं चाहते, तो “कोई नहीं” चुनें। | ||||||||||
इन पूर्वनिर्धारित अलर्ट का उपयोग केवल इस कंप्यूटर पर करें | केवल इस Mac पर डिफ़ॉल्ट अलर्ट सेटिंग्स का उपयोग करें, न कि दूसरे डिवाइस पर जहाँ आप कैलेंडर का उपयोग करते हैं। | ||||||||||
जाने का समय | उन इवेंट के लिए निकलते समय सूचनाएँ पाएँ, जिनकी जानकारी विंडो में एक नक़्शा शामिल होता है। इवेंट आरंभ होने से पहले आपके संभावित स्थान, इवेंट स्थान और वर्तमान यातायात या ट्रैंज़िट स्थितियों के आधार पर आपको इन तीन समय पर एक सूचना मिलती है :
जाने के समय की गणना देखें > मार्गनिर्देश मेनू के उपयोग से “नक़्शा” ऐप में सेट प्राथमिकता के आधार पर की जाती है। | ||||||||||
शेयर्ड कैलेंडर के संदेश सूचना केंद्र में दिखाएँ | शेयर किए गए कैलेंडर में कोई आमंत्रण आने या बदलाव होने पर स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में सूचनाएँ पाएँ। कैसे और कब स्क्रीन के कोने में कैलेंडर सूचनाएँ प्रकट हो, यह विकल्प चुनने के लिए सूचना प्राथमिकता का उपयोग करें। यदि आप यह विकल्प अचयनित कर देते हैं, आपको तब भी कैलेंडर में या ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त होंगी। Mac पर iCloud कैलेंडर साझा करें और Mac पर व्यक्तिगत CalDAV कैलेंडर साझा करें देखें। | ||||||||||
सूचना केंद्र में आमंत्रण संदेश दिखाएँ | स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में इवेंट आमंत्रण और बदलाव के सूचनाएँ पाएँ। स्क्रीन के कोने में कैसे और कब कैलेंडर सूचनाएँ प्रकट हो, यह विकल्प चुनने के लिए सूचना प्राथमिकता का उपयोग करें। यदि आप इस विकल्प को अचयनित कर देते हैं, आपको तब भी कैलेंडर में या ईमेल द्वारा सूचनाएँ प्राप्त होंगी। |