Mac पर कैलेंडर में खाता सेटिंग्ज़ बदलें
कैलेंडर में खाता सेटिंग्ज़ का उपयोग करके, कैलेंडर खाता सूचना, सर्वर सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें और ऐक्सेस प्रदान करें।
अपने Mac के कैलेंडर ऐप में इन सेटिंग्ज़ को बदलने के लिए, कैलेंडर > सेटिंग्ज़ चुनें, और फिर खाते पर क्लिक करें।
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
खाते की सूची | आपके सभी कैलेंडर खाते की सूची। किसी खाते के विकल्प देखने के लिए, उसे चुनें। | ||||||||||
खाता जानकारी | आपके खाते का विवरण शामिल करता है, जिसका प्रयोग कैलेंडर में खाते के नाम के रूप में किया जाता है। इसमें आपके यूज़र की सूचना या सूचना पाने के लिए एक खाता संपादन बटन भी शामिल होता है। आपका खाता कितनी बार रीफ़्रेश किया जाए, यह सेट करने के लिए यदि उपलब्ध हो तो कैलेंडर पॉप-अप मेनू रिफ्रेश करें। यदि आप Push का उपयोग करते हैं, तो समान खाते का उपयोग करने वाले आपके किसी भी डिवाइस पर कोई बदलाव करते समय या उस खाते में एक शेयर्ड कैलेंडर में किसी व्यक्ति द्वारा बदलाव करते समय खाता ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है। यदि आपके खाते में उपलब्धता विकल्प हों, उनका उपयोग कर आप इवेंट के लिए आमंत्रित किए जाने का समय सेट कर सकते हैं। | ||||||||||
सर्वर सेटिंग्ज़ | इसमें खाते के सर्वर का पता और किसी अन्य सर्वर के विकल्प मौजूद होते हैं। यदि यह सेटिंग्ज़ उपलब्ध है, तो आप खाते के सर्वर की जानकारी को देख और संपादित कर सकते हैं। | ||||||||||
डेलीगेशन | आपको कैलेंडर खातों को शेयर करने की अनुमति दी जाती है। यदि सेटिंग्ज़ उपलब्ध है, तो आप संपादित करें पर क्लिक करें, फिर अपना खाता शेयर करने के लिए जोड़ें बटन पर क्लिक करें। |
हर जगह अपना अपडेट किए हुए कैलेंडर देखने के लिए, अपने Mac और अपने दूसरे डिवाइस व कंप्यूटर पर अपने कैलेंडर खाते सेट अप करें।