Mac पर किताब में किताब या ऑडियोबुक की जानकारी शेयर करें
दूसरों के साथ किसी किताब या ऑडियोबुक की जानकारी शेयर करें, दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा वाक्य शेयर करें या सहपाठियों के साथ अपने नोट्स शेयर करें।
किताब और ऑडियोबुक की जानकारी शेयर करें
आपके Mac पर किताब ऐप में, साइडबार में सभी (या अन्य संग्रह) पर क्लिक करें।
किताब, ऑडियोबुक या सिरीज़ के तहत अधिक बटन पर क्लिक करें, फिर किताब शेयर करें, ऑडियोबुक शेयर करें या सिरीज़ शेयर करें चुनें। आप AirDrop, मेल, संदेश या अन्य ऐप या सेवा के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
शेयर की गई किताब या ऑडियोबुक की जानकारी देखें
संदेश ऐप का उपयोग करके , अन्य लोग आपके साथ किताब या ऑडियोबुक जानकारी शेयर कर सकते हैं। किताब में, आप होम सेक्शन पर वह जानकारी देख सकते हैं।
नोट : (किताब को संदेश में “आपसे शेयर किया गया” सेटिंग्ज़ में चुना जाना चाहिए।)
अपने Mac पर किताब ऐप में साइडबार में “होम” पर क्लिक करें, फिर “आपसे शेयर किया गया” तक नीचे स्क्रोल करें।
यह जानने के लिए कि बुक स्टोर या ऑडियोबुक स्टोर में ख़रीदे गए कॉन्टेंट को पारिवारिक सदस्यों के साथ कैसे शेयर करते हैं, फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें और ख़रीदी गईं और अपडेट की गईं किताबें और ऑडियोबुक डाउनलोड करें देखें।
किताब उद्धरण शेयर करें
अपने Mac पर किताब ऐप में, साइडबार में किताब (या अन्य संग्रह) पर क्लिक करें, फिर किताब पर डबल-क्लिक करें।
पृष्ठ पर वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप उद्धृत करना चाहते हैं।
आपके कोट में 200 शब्द हो सकते हैं। शेयरिंग केवल संयुक्त राज्य में उपलब्ध है।
टेक्स्ट पर कंट्रोल-क्लिक करें, शेयर करें चुनें, फिर शेयरिंग विकल्प चुनें।
किताब नोट शेयर करें
आपके Mac पर किताब ऐप में, साइडबार में किताब (या अन्य संग्रह) पर क्लिक करें।
नोट वाली किताब पर डबल-क्लिक करें।
पॉइंटर को किताब के शीर्ष पर मूव करें, फिर टूलबार में नोट्स और चिह्नांकन बटन पर क्लिक करें।
नोट पर कंट्रोल-क्लिक करें, शेयर करें चुनें, फिर शेयरिंग विकल्प चुनें।
यह जानने के लिए कि बुक स्टोर या ऑडियोबुक स्टोर में ख़रीदे गए कॉन्टेंट को शेयर करने हेतु फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग कैसे करते हैं, ख़रीदी गईं और अपडेट की गईं किताबें या ऑडियोबुक डाउनलोड करें देखें।