Beats हेडफ़ोन और इयरफ़ोन पर सिस्टम बटन
Beats Studio Pro पर सिस्टम बटन दाएँ इयरकप पर, “b” लोगो के नीचे स्थित है।

Beats Fit Pro, Beats Studio Buds + और Powerbeats Pro 2 पर सिस्टम बटन चार्जिंग केस के अंदर (इयरबड के पास या बीच में) स्थित है।

Beats Flex पर सिस्टम बटन बाएँ कंट्रोल मॉड्यूल पर स्थित है।

नोट : Beats Solo Buds पर कोई सिस्टम बटन नहीं है। उन्हें डिस्कवरी मोड में लाने के लिए, किसी भी इयरबड पर लोगो के ऊपर बटन को तब तक दबाकर रखें जब तक कि कोई टोन तीन बार न चले।