Mac मेनू बार में Bluetooth सेटिंग्ज़ दिखाएँ

Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में “सामान्य” पर क्लिक करें। Bluetooth के बग़ल में मौजूद पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर मेनू बार में दिखाएँ चुनें। मेनू बार में Bluetooth स्टेटस मेनू पर क्लिक करें, फिर उस Beats को चुनें जिन्हें आप कनेक्ट करना चाहते हैं।